scriptनशे में थे आरोपी, रास्ता रोककर की मारपीट | Were drunk accused, beaten by stopping Way | Patrika News
उमरिया

नशे में थे आरोपी, रास्ता रोककर की मारपीट

पुलिस तक पहुंचा मामला

उमरियाMar 23, 2019 / 11:08 pm

ayazuddin siddiqui

Were drunk accused, beaten by stopping Way

नशे में थे आरोपी, रास्ता रोककर की मारपीट

उमरिया. थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम महरोई शुभम सिंह राठौर द्वारा इस आशय की शिकायत थाने मे दर्ज कराई गई कि आरोपियों द्वारा मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी गई।
मामला गत दिवस का है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार शुभम राठौर पिता कताहुर राठौर, भानू राठौर पिता जियालाल सिंह राठौर निवासी मुकाम ददरी पोस्ट महरोई ने बताया कि सभी उमरिया से मजदूरी घर की तरफ जा रहे थे, तभी किशन बैगा पिता समारू बैगा, शनि पिता मोतीलाल बैगा एवं अन्य साथी जो महरोई के निवासी है, से शुभम सिंह का उमरिया से घर जाते समय झगडा हुआ था। ददरी मोड पर पान की दुकान के पास नशे में थे।
जब हम लोग वहां पहुचे तो उनके द्वारा गाली गालौच करते हुए मारपीट की गई एवं जान से मारने की धमकी दी गई। जान से मारने के इरादे से पंच द्वारा सर पर हमला कर दिया गया और हम लोग वहां से भाग गये। गांव के विक्रम राठौर, मदन सेन शिव कुमार राठौर डेम नहाने जा रहे थे, जिनके द्वारा बीच बचाव किया गया जिसमें मदन के उपर भी पीछे से हमला कर दिया गया। गांव वालों के द्वारा 108 को सूचना दी गई। बताया जाता है कि मदन सेन और शुभम सिंह राठौर, भानू प्रताप का उमरिया चिकित्सालय में ईलाज जारी है।
हालत गंभीर होने के कारण उनको जबलपुर रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि रेफर के बाद जब गांव वाले हास्पिटल से घर जा रहे थे, तभी किशन बैगा के सहयोगी के द्वारा उफरी नहर के पास करीब 9.30 बजे फिर से प्रहार किया गया। इसके बाद 100 डायल को बुलाया गया जिसके बाद 100 के द्वारा घर तक छोडा गया। उनका कहना है कि हम अपना एवं अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए उमरिया मजदूरी करने आते है, रात्रि मे घर जाते समय हमें अपनी जान जाने का खतरा है। उन्होने मांग की है कि हमें सुरक्षा प्रदान की जाए।
दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने इस मामले में आरोपी किशन बैगा पता समारू बैगा उम्र 30 वर्ष, 2.शनी बैगा पिता मोती लाल बैगा उम्र 26 वर्ष दोनों नि. महरोई के खिलाफ गाली गालौच करने एवं मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने पर 294, 323, 506, 34 ताहि के तहत मामला कायम कर लिया है। विवेचना की जा रही है।
मारपीट एवं गाली गालौच करने पर मामला कायम
उमरिया. कोतवाली थाना अंतर्गत बंधा में आरोपियों द्वारा फरियादी के साथ गाली गालौच कर मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपियो पर मामला कायम कर लिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी जयसिंह, अंकित व्दिवेदी दोनों निवासी बरही एवं जितेन्द्र सिंह पिता हरमंगल सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी करही टोला के द्वारा फरियादी तिलकचंद यादव पिता श्री गजाधर यादव उम्र 28 वर्ष निवासी रथेली के साथ गाली गालौच करते हुए मारपीट की गई एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने सभी आरोपियो के विरूद्ध 294, 323, 506, 34 ता0हि0 के तहत मामले कायम करते हुए विवेचना प्रारंभ कर दी है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र में आए दिन मारपीट जैसे मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसके कारण लोगों को राह चलना भी दूभर हो रहा है। लोगों का कहना है कि आए दिन घटना हो रही हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो