उमरियाPublished: May 25, 2023 04:29:25 pm
ayazuddin siddiqui
राजस्व एवं जंगल विभाग की जमीन में खुलेआम हो रहा अतिक्रमण
उमरिया. ग्राम पंचायत पड़वार में राजस्व एवं जंगल विभाग की जमीन में खुलेआम अतिक्रमण किया जा रहा है। पहले अतिक्रमण करते हुए झोपड़ी बनाते हैं। कुछ दिन बाद कच्चे एवं पक्के मकान बना लेते हैं जिसकी सूचना कई बार संबंधित विभाग को दी गई, लेकिन विभाग के आला अफसर कभी भी मौका निरीक्षण करने नहीं आए। पड़वार में जमीन दलालों की कमी नहीं है। यहां भूमिहीनों को जो भू आवंटन किया गया था। उसे भी दलालों के माध्यम से बेच दिया गया। ग्राम पड़वार से लगे जंगल विभाग की जमीन में भी अतिक्रमण जोरों से चल रहा है। पेड़, पौधों को नष्ट कर अतिक्रमण किया जा रहा है। कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन कुछ दिन अपने कब्जे में रखकर मोटी रकम लेकर दूसरे को बेच दी जा रही है।
बताया जाता है कि अतिक्रमणकारियों को जहां भी सरकारी जमीन दिखती है, वहां इनके द्वारा कब्जा जमा लिया जाता है और फिर इसके बाद उस जमीन को कुछ दिनों के बाद मोटी रकम लेकर बेच दिया जाता है। सवाल यह उठता है कि जब खुलेआम अतिक्रमण होता है, तब राजस्व व जंगल विभाग क्या करता रहता है। क्या इन्हें जमीनों पर हो रहे कब्जे की जानकारी नहीं होती या फिर यह कहा जाए कि सब कुछ इनकी ही निगरानी में किया जा रहा है। यह एक अहम सवाल है। जिसका जवाब शायद किसी के पास नहीं होगा।