उमरिया

बनाया जाएगा फोटोयुक्त वीआईपी परिचय पत्र

जवानों व उनके परिजनो के लिए नई पहल

उमरियाJun 18, 2019 / 10:38 pm

ayazuddin siddiqui

बनाया जाएगा फोटोयुक्त वीआईपी परिचय पत्र

उमरिया. अपने घर तथा परिवार को छोड़ कर कर्तव्य निर्वहन हेतु देश की सीमाओं एवं देश के आंतरिक सुरक्षा में प्रण-प्राण से सेवा करने वाले भारतीय सेना के सैनिकों एवं अद्र्ध सैनिक बलों हेतु कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा विशेष पहल करते हुए समर्पित कार्यक्रम संचालित करने का निर्णय लिया है। योजना के तहत जिला प्रशासन द्वारा जिले के सैनिक एवं अद्र्ध सैनिक बलों के परिवारो के लिए अभिभावक तथा सहयोग की भूमिका निभाएगा। जिससे देश की सेवा में संलग्न जवान निश्ंिचत भाव से परिवार की चिंता किए बिना अपना संपूर्ण दमखम समर्पित कर सके। जिले में इस तरह के 308 परिवारों को चिन्हित किया गया है जो सेना एवं अद्र्ध सैनिक बलों में कार्यरत है, या सेवा निवृत्त हो चुके है। ऐसे परिवारों को भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ बिना कठिनाई के पहुंचाया जाएगा। साथ ही इन परिवारों की आकस्मिक आवश्यक्ता एवं जरूरतों को पूरा करने हेतु सहायता सुनिश्चित की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा जिले के चिन्हित इन परिवारों को फोटोयुक्त व्हीआईपी परिचय पत्र जारी किया जाएगा। जिसके माध्यम से ये परिवार बिना किसी इंतजार के कलेक्टर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से सीधे संपर्क कर सकेंगे। परिवारों को जिला प्रशासन के महत्वपूर्ण दूरभाष नंबर एवं मोबाइल नंबर उपलब्ध कराये जाएंगे जिसके माध्यम से वे कार्यालय न आने की स्थिति में बिना किसी बाधा के जिला प्रशासन तक अपनी बात पहुंचा सकेंगे। जिन क्षेत्रों में सैनिक परिवार निवासरत है वहां आयोजित होने वाले शासकीय कार्यक्रमों , जन संवाद एवं चौपाल आदि कार्यक्रमों में उन्हे ससम्मान आमंत्रित किया जाएगा। परिवार को चिकित्सा एवं शिक्षा हेतु आवश्यक सुविधा व सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को इस कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। परिवारों की ग्राम वार मैपिंग की जाएगी। ग्राम वार प्रशासनिक मैदानी अमले को परिवार संबंधी जिम्मेदारी का आवंटन किया जाएगा। प्रत्येक परिवार से माह में न्यूनतम एक बार संपर्क कर फीड बैक प्राप्त किया जाएगा।

Home / Umaria / बनाया जाएगा फोटोयुक्त वीआईपी परिचय पत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.