scriptWomen and daughters will play an important role in increasing the voti | महिलाएं और बेटियां मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका | Patrika News

महिलाएं और बेटियां मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका

locationउमरियाPublished: Nov 08, 2023 03:50:56 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

भरेवा ग्राम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, अधिकारियों ने की शत-प्रतिशत मतदान की अपील

Women and daughters will play an important role in increasing the voting percentage
Women and daughters will play an important role in increasing the voting percentage

अधिक मतदान होना भारतीय संविधान तथा विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की आस्था का प्रतीक है। भरेवा गांव उमरिया जिले के सबसे शिक्षित क्षेत्र के रूप में पहचान रखता है। फिर भी भरेवा ग्राम का विगत निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत कम रहा है। इसके कारण भी हो सकते हैं, लेकिन विधानसभा निर्वाचन 2023 में पूरे जिले में मतदान के लिए उत्साह का वातावरण है। भरेवा ग्राम के मतदाता भी भारी संख्या में मतदान करके अपनी जागरूकता का परिचय देंगे। यह विचार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेेश कुमार वैद्य ने भरेवा हायर सेकेण्डरी मैदान में आयोजित मतदाता जागरूकता मेगा शिविर को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.