scriptमाता एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने महिलाओं को किया जा रहा जागरुक | Women are being made aware to improve mother and child health | Patrika News

माता एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने महिलाओं को किया जा रहा जागरुक

locationउमरियाPublished: Aug 18, 2019 12:36:06 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

सामुदायिक बैठक का किया गया आयोजन

Women are being made aware to improve mother and child health

माता एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने महिलाओं को किया जा रहा जागरुक

उमरिया. करकेली ब्लाक के महरोई गांव में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से सहारा मंच द्वारा सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ ग्राम की पंच कपशी यादव द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसके बाद सविता राय ने स्वागत गीत गाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके उपरांत किशोरियों द्वारा सरस्वती वंदना गीत प्रस्तुत किया गया। बैठक में उपस्थित ग्रामीण जनों को अब तक किए गए 1 से 7 बैठकों को समुदाय के सामने गांव की ही महिलाओं द्वारा बारी बारी से बैठक करके दिखाया गया एवं प्रत्येक बैठकों के उद्देश्य भी अवगत कराया गया। जिसमे आशा सविता राय , रुक्मड़ी राव सेहत सखि आशा चक्रवर्ती का प्रयास सराहनीय रहा। बीच बीच में किशोरी बालिकाओं द्वारा लोक नृत्य और कर्मा का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिससे लोगों में उत्साह दिखाई दिया। जन समुदाय को समझाने के लिए महिलाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कम उम्र में विवाह के दुष्प्रभाव पर चर्चा किया गया। इसके बाद पंजीकरण टीकाकरण 4 जांच आयरन की गोली का महत्व संस्थागत प्रसव और जन्म के तुरंत बाद बच्चे को मां का गढ़ा पीला दूध पिलाए जाने से होने वाले फायदों के संबंध में महिलाओं को आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में शामिल बीसीएम लोकेश्वर सूर्यवंशी द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा तभी हम माता और शिशु स्वास्थ्य में सुधार ला सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन राहुल श्रीवास, आनंद गुप्ता के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम की पंच महिला कपशी यादव ,पुरुष पंच मदन सेनख् मास्टर ट्रेनर कामना सिंह ,राकेश रैदाश सहित गांव की महिलाएं उपस्थित रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो