महिलाओं ने पति के दीर्घायु का मांगा वरदान
सिलाई से महिलाएं बनेगी आत्म निर्भर

उमरिया/बिरसिंहपुर पाली. पति के दीर्घायु कामना व संतान प्राप्ति का व्रत वट सावित्री अमावस्या जिले सहित पाली क्षेत्र में बड़े श्रद्धा उल्लास के साथ भक्तिमय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर महिलाएं सुबह सूर्योदय के पूर्व स्नादि कर नए वस्त्र धारण कर वट वृक्ष के नीचे पहुंची, जहां विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर अपने अपने पति के लंबी उम्र और तरक्की के लिए वरदान मांगा। कहा जाता है कि इस व्रत में सत्यवान और सावित्री की मूर्ति बांस का पंखा, लाल धागा, धूप पान, मिट्टी के दीपक, पानी से भरा पात्र, आटे से बना मीठा, खाद्य पदार्थ, गुड़-चना सहित पूजा की सामग्री प्रमुख मानी जाती है। इनके बिना पूजा अधूरा होता है। यह व्रत ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष के अमावस्या को मनाई जाती है। कहा जाता है कि इस व्रत में सत्यवान और सावित्री की मूर्ति बांस का पंखा, लाल धागा, धूप पान, मिट्टी के दीपक, पानी से भरा पात्र, आटे से बना मीठा, खाद्य पदार्थ, गुड़-चना सहित पूजा की सामग्री प्रमुख मानी जाती है। इनके बिना पूजा अधूरा होता है। यह व्रत ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष के अमावस्या को मनाई जाती है।
उमरिया. जिले की महिलाओं को स्वरोजगार से जोडक़र आत्म निर्भर बनाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण आर सेटी द्वारा 30 दिवसीय महिला टेलरिंग का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के समापन समारोह में मुख्य प्रबंधक अंकेक्षण भोपाल तिलकराम ने कहा कि जो गुर बताये गये है उसका अक्षरश: पालन करते हुए स्वरोजगार स्थापित करने की दिशा में रूचि लेकर निष्ठा एवं लगन से करे तो निश्चित रूप से सफलताएं मिलेगी। निदेशक आरसेटी एस एल मिरी एवं एलडीएम अरविंद गुप्ता ने कहा कि वे स्वरोजगार स्थापित करने के लिए बैकों से ऋण लेने हेतु आवेदन करें। उन्हें सहजतापूर्वक ऋण दिलाने में बैकर्स मदद करेंगे। स्वरोजगार प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली ममता, पूजा, देवकी, निशा ने प्रशिक्षण के अनुभव को बताया। इस दौरान समस्त प्रशिक्षणार्थियो को प्रमाण-पत्र भी वितरित किया गया। समापन समारोह में मुख्य शाखा प्रबंधक एसबीआई आरके जी भारद्वाज, राज बहादुर जयसवाल, कपिल कुमार श्रीवास्तव, जगतराम राठौर, मनोज कुमा सहित प्रशिक्षणर्थी उपस्थित रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Umaria News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज