scriptYouth celebrated Eid Miladunnabi by donating blood, collected 25 units | रक्तदान कर युवाओं ने मनाया जश्ने ईद मिलादुन्नबी, 25 यूनिट ब्लड एकत्र | Patrika News

रक्तदान कर युवाओं ने मनाया जश्ने ईद मिलादुन्नबी, 25 यूनिट ब्लड एकत्र

locationउमरियाPublished: Sep 30, 2023 04:08:04 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

पैगंबर मोहम्मद सोशल वेलफेयर सोसाइटी की पहल

Youth celebrated Eid Miladunnabi by donating blood, collected 25 units of blood
Youth celebrated Eid Miladunnabi by donating blood, collected 25 units of blood

उमरिया. जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर पैगंबर मोहम्मद सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने मुख्यालय स्थित संजय मार्केट में रक्तदान किया है। इस मौके पर कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैध, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, पूर्व विधायक अजय सिंह, अपर कलेक्टर श्री मरकाम, त्रिभुवन प्रताप सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शेख शाहरुख ने बताया कि पर्व को और खास बनाने के लिए सर्वधर्म युवाओं ने बढ़कर हिस्सा लिया। युवाओं ने नबी के संदेश सबकी खिदमत सबसे मुहब्बत को चरितार्थ करते हुए 25 यूनिट ब्लड डोनेट कर मानवता और इंसानियत का पैगाम दिया। इस मौके पर हाफिज शेख हनीफ, शेख शाहरुख, दीपक सचदेव, मो. आबिद, डॉ मंसूर अली, धनेश सिंह, सैयद अब्बास अली, अफसर खान, सेराज अली, गुलाम मुस्तफा, शेख रहमान, शेख तौसीफ, मो इकबाल, मोहम्मद रईस, मोहम्मद नफीस, इकराम अली, सोहराब खान, अफरोज खान, शेख सोरब, मो ताहिर, मो गुलफाम, युसूफ रजा, रमीज अंसारी सहित कई युवाओं ने रक्तदान किया। शाहरुख ने बताया कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सोसाइटी द्वारा उमरिया जिले के चंदिया में कैंप लगाया गया जिसमें 15 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया है। सतना जिले के नागौद में कैंप लगाया गया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान करते हुए 35 यूनिट ब्लड डोनेट किया। इस तरह पैगंबर मोहम्मद सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कुल 75 यूनिट से अधिक ब्लड डोनेट किया गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.