उमरिया

युवा उद्यमी योजना से साकार हुआ युवक का व्यवसायी बनने का सपना

लोन लेकर शुरु किया प्रिंटिग व फ्लैक्स का व्यवसाय, दूसरो को दे रहा रोजगार

उमरियाJul 22, 2019 / 12:23 pm

Ramashankar mishra

युवा उद्यमी योजना से साकार हुआ युवक का व्यवसायी बनने का सपना

उमरिया. जिला मुख्यालय के कैंप निवासी इंजीनियर मो. असलम पिता अब्दुल सलाम ने विद्यार्थी काल मे ंही हमने नौकरी नही करने का निर्णय ले लिया था, पिता अकबर साउण्ड के नाम से अपना व्यवसाय चलाते है। पिता की इच्छा थी कि बेटा खूब पढे और आगें बढे। इसी सोच के कारण सामान्य परिस्थितियो के बावजूद उन्होने पढाई के लिए असलम को भोपाल भेजा। भोपाल से असलम ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की परीक्षा पास की। पढाई के दौरान वह जब जब भोपाल से उमरिया आता तो बाजार का सर्वेक्षण करके यह पता लगाता था कि यहां किस व्यवसाय कि ंसभावनाएं है। साथ ही व्यवसाय ऐसा हो जिससे नगर की प्रतिष्ठा बढे। पढाई के दौरान ही उसने भोपाल में रहकर डिजिटल विज्ञापन का प्रशिक्षण प्राप्त किया। पढाई के पश्चात जब वह उमरिया आया तो उसने अपने पिता से व्यवसाय स्थापित करने की इच्छा प्रकट की। पिता ने सहमति दी लेकिन आर्थिक समस्यां थी। असलम ने अपना व्यवसाय संचालित करने जिला व्यापार एंव उद्योग केंद्र उमरिया में संपर्क किया। वहां बताया गया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी स्वरोजगार योजना के तहत उन्हें ऋण एवं अनुदान प्राप्त हो सकता है। मो. असलम ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ अपना आवेदन जमा किया। बैंक से 9 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत हो गया। मो. असलम ने आजाद फ्लैक्स प्रिंटिंग वर्क के नाम से अपना उद्योग संचालित किया। जिसमें प्रिंटिंग, फ्लैक्सी निर्माण तथा डिजिटल विज्ञापन का कार्य शामिल था। डिजिटल विज्ञापन उमरिया के लिए नया काम था। अपनी लगन एवं मेहनत से उसे जल्दी ही सफलता मिलना प्रारंभ हो गई। मात्र चार पंाच महीने में ही उन्होंने लागत पूंजी का 25 प्रतिशत जो लगभग 2.5 लाख रूपये का लाभ प्राप्त किया। उसने यह राशि बैंक में अदा कर दी है। असलम का कहना था कि मेरी सोच थी कि मैं व्यवसाय कर कुछ लोगो को रोजगार देकर समाज एवं देश की सेवा कर सकूं । प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के कारण मुझे यह अवसर प्राप्त हुआ । हम अपने व्यवसाय में पांच लोगों को रोजगार दे रहे है।

Home / Umaria / युवा उद्यमी योजना से साकार हुआ युवक का व्यवसायी बनने का सपना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.