ग्रामीणों को मतदान के लिए किया गया जागरूक
उमरिया
Published: June 20, 2022 06:04:51 pm
उमरिया. त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता सेंस से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न स्तरों पर किया जा रहा है। युवा टीम ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण युवाओं, महिलाओं, पुरुष एवं दिव्यांग लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित व जागरुक कर रहे हैं। युवा विशेष कर ऐसे मतदाता को प्रेरित करने में लगे हैं जो अपने मताधिकार का उपयोग पहली बार करने जा रहे हैं। उन युवाओं को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी पसंद का जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान करने प्रेरित किया जा रहा है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाताओं को प्रोत्साहित करने एवं अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और मतदान के महत्व को भलीभांति समझा। स्वीप कार्यक्रम में लगे अधिकारियों ने ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए कहा कि मतदान हमारा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है। हम अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अवश्य मतदान करेंगे। साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी मतदान करने प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर ऋषभ त्रिपाठी, करन बैगा, छोटू यादव, अर्चना मिश्रा, लक्ष्मी सिंह, सावित्री, मन्नत, पूजा परास्ते, अजीत बैगा, अमर बैगा एवं सभी उपस्थित रहे।
जागरूकता के लिए बजाएंगे जिंगल्स
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन की गतिविधियों से संबंधित अल्पावधि के 3 जिंगल्स तैयार कराये गये हैं। मतदाताओं एवं अभ्यर्थियों को जागरूक करने एवं मतदान की अपील हेतु इनका नगरपालिका परिषदों एवं नगर परिषदों के समस्त वार्डों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं। नगरपालिका परिषदों एवं नगर परिषदों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रत्येक नगरीय निकायों के वार्डों में कचरा एकत्रित करने वाले वाहनों में लगे ध्वनि यंत्रों के माध्यम से जिंगल्स का प्रसारण कराएंगे।
रैली निकालकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने कर रहे प्रेरित
पंचायती राज्य संस्थाओं तथा नगरीय निकायों के विभिन्न पदो के लिए संपन्न होने वाले निर्वाचन में महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने पथ विक्रेताओं ने जागरुकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से युवाओं, पुरूषों एवं विशेषकर महिलाओं को मतदान करने प्रेरित किया गया।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें