उमरिया

युवाओं को मिलेगी सौगात: खेलों को बढ़ावा देने संचालित करेंगें ट्रेनिंग सेंटर

पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में हुई बैठक

उमरियाSep 27, 2020 / 11:08 pm

ayazuddin siddiqui

Youth will get gift: Training centers will be run to promote sports

उमरिया. खेल और युवा कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें जिला स्तर पर वालीबॉल एवं फुटबॉल खेलों के प्रशिक्षण केन्द्र दोनों विभागों के अमले के सहयोग से संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए। विकास खण्ड स्तर पर स्कूलों में उपलब्ध खेल अधोसंरचना के आधार पर ओलपिंक खेलों इंडिया में शामिल खेलों में से चयन किए जाने की बात कही गई है। खेल और युवा कल्याण विभाग के ग्रामीण युवा समन्वयकों को विकास खण्ड मुख्यालय पर शासकीय स्कूल में एक अतिरिक्त कक्ष उपलब्ध कराये जाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी उमरिया को निर्देश दिए। दोनों विभाग संयुक्त रूप से जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर उपलब्ध खेल मैदानों, स्टेडियम एवं प्रशिक्षकों की जानकारी तैयार करने को भी कहा गया है। जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक होने वाले दोनों विभाग की प्रतियोगिता, आयोजनों की चयन समिति में शिक्षा विभाग एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी रहेंगें। दोनों विभाग हर खेल के चयनकर्ताओं की सूची तैयार कर पुलिस अधीक्षक से अनुमोदन कराएंगे। खेलों इंडिया योजनान्र्तगत 3 विकास खण्डो में शिक्षा विभाग के स्वामित्व वाली भूमि का निरीक्षण कर खेलों का प्रस्ताव भेजा जाएगा। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, जिला क्रीडा निरीक्षक, जिला खेल प्रशिक्षक, व्यायाम निदेशक, ग्रामीण युवा समन्वयक उपस्थिति रहे।

Home / Umaria / युवाओं को मिलेगी सौगात: खेलों को बढ़ावा देने संचालित करेंगें ट्रेनिंग सेंटर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.