Uncategorized

काउंटी में टूटा भारतीय की साझेदारी का 103 साल पुराना रिकॉर्ड

यॉर्कशायर के टिम ब्रेसनन(169*) और जॉनी बेयरस्टो(219*) ने सातवें विकेट के लिए रिकॉर्डतोड़ 366 रन की साझेदारी की

Jun 30, 2015 / 01:05 pm

शक्ति सिंह

tim bresnan-johny bairstaw

चेस्टर ली स्ट्रीट। इंग्लिश काउंटी क्रिकेट के दौरान सोमवार को यॉर्कशायर के टिम ब्रेसनन(169*) और जॉनी बेयरस्टो(219*) ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए सातवें विकेट के लिए रिकॉर्डतोड़ 366 रन की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों की यह साझेदारी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सातवें विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। ब्रेसनन ने 256 गेंदों की पारी में 27 चौके जड़े जबकि बेयरस्टो ने 268 गेंदों में 31 चौके और एक छक्का उड़ाया। दोनों के लिए यह उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है।

इसके अलावा इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में यह सबसे बड़ी साझेदारी है। उन्होंने ससेक्स के कुमार रणजीतसिंहजी और बिली न्यूहेम की 1902 में 344 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा। इन्होंने एसेक्स के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था। रणजीत सिंहजी गुजरात के जामनगर के युवराज थे और उनके नाम पर ही रणजी ट्रॉफी शुरू हुई। वे इंग्लैण्ड की ओर से भी टेस्ट मैच खेले थे।

ब्रेसनन-बेयरस्टो की साझेदारी से पहले यॉर्कशायर 191 रन पर छह विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। लेकिन इसके बाद तो दोनों ने पासा ही पलट दिया और अपनी टीम का स्कोर 557 रन तक ले गए। इसी स्कोर पर उनके कप्तान एंड्रयू गाले ने पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में डरहम की टीम ने केवल 140 रन पर पांच विकेट गंवा दिए।

Home / Uncategorized / काउंटी में टूटा भारतीय की साझेदारी का 103 साल पुराना रिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.