Uncategorized

Badminton: कश्यप का रियो ओलंपिक खेलने का सपना टूट सकता है

चोट की वजह से उन्होंने इस माह होने वाले मलेशियन सुपर सीरीज और सिंगापुर ओपन से कश्यप ने अपना नाम वापस ले लिया है।

Apr 06, 2016 / 12:59 am

कमल राजपूत

P Kashyap

नई दिल्ली। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप का रियो ओलिंपिक में भाग लेने का सपना अधर में लटका हुआ नजर आ रहा है। पिछले साल अक्टूबर में चोटिल हुए कश्यप अभी तक अपनी चोट से उभर नहीं पाए है। इसी वजह से उन्होंने इस माह होने वाले मलेशियन सुपर सीरीज और सिंगापुर ओपन से कश्यप ने अपना नाम वापस ले लिया है।

वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर 17 के खिलाड़ी कश्यप ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि वे दोनों टूर्नामेंट के लिए समय पर फिट हो जाएंगे, लेकिन वे समय पर फिट नहीं हो सके। कश्यप ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, इस महीने मैं कोई टूर्नामेंट नहीं खेल रहा हूं। चोट काफी गहरी है। मेरे ख्याल से चोट का सही इलाज नहीं हुआ, जिसकी वजह से मैं समय पर फ़िट नहीं हो सका। डॉक्टरों के मुताबिक, मैं दो हफ्तों में फिट होने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी को रियो में खेलने के लिए टॉप-16 में रहना जरूरी होगा तभी वह ओलिंपिक के ड्रॉ में आ सकेंगे। कश्यप ने कहा, मैं अपनी इस हालत के लिए किसी को ज़िम्मेदार नहीं ठहरा रहा हूं। मैं जल्द वापसी करना चाहता हूं। हालांकि इसके लिए मुझे आने वाले तीन हफ़्तों का इंतज़ार करना होगा। पिछले साल कश्यप इंडिया ओपन और मलेशियन ओपन में दूसरे राउंड में हार गए थे, लेकिन सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे थे।

Home / Uncategorized / Badminton: कश्यप का रियो ओलंपिक खेलने का सपना टूट सकता है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.