Uncategorized

भारत में रिलीज नहीं होगी “फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे”

सेंसेर बोर्ड ने
फिल्म के बोल्ड कंटेंट के चलते इसे भारत में रिलीज करने की अनुमति नहीं दी
है

Mar 05, 2015 / 12:01 pm

अमनप्रीत कौर

मुंबई। नॉवल “फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे” पर आधारित इसी नाम से बनी हॉलिवुड फिल्म को भारत में रिलीज करने के लिए सेंसर बोर्ड हरी झंडी दिखाने के मूड में नहीं है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सेंसर बोर्ड) के चीएफ एग्जीक्यूटिव श्रवण कुमार ने हालांकि इस फिल्म को रिलीज न करने के पैनल के निणर्य के पीछे की वजह का खुलासा करने से इंकार कर दिया है, लेकिन इतना कहा है कि यूनिवर्सल पिक्चर्स चाहे तो उनके निर्णय के खिलाफ अपील कर सकता है।

सूत्रों के मुताबिक बोर्ड ने फिल्म के कुछ डायलॉग्स पर आपत्ति जताई है, हालांकि स्टूडियो ने अपने आप ही फिल्म में कुछ एडिटिंग कर इसके सैक्स सीन और न्यूडिटी को न के बराबर कर दिया था। गौरतलब है कि फिल्म फरवरी में अन्य देशों में रिलीज हुई थी और फिल्म ने अब तक 400 मिलियन डॉलर की कमाई भी कर चुकी है। वहीं मलेशिया, इंडोनेशिया और केन्या जैसे कुछ देशों में फिल्म को इसके बोल्ड कंटेंट के लिए बैन भी कर दिया था।

वहीं फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर कॉमकास्ट कॉर्प इस फिल्म को चीन में भी रिलीज नहीं करने वाले हैं। उधर यूनिवर्सल स्टूडियो से सूत्रों का कहना है कि स्टूडियो ने फिल्म की रिलीज की मांग करते हुए अपील कर दी है। अब देखना यह होगा कि फिल्म को भारत में रिलीज मिल पाती है या नहीं।

Home / Uncategorized / भारत में रिलीज नहीं होगी “फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे”

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.