Uncategorized

ब्रावो की धारदार गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई ने कोलकाता को 2 रन से हराया

चेन्नई सुपरकिंग्सगत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 रन से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया

Apr 29, 2015 / 12:56 am

भूप सिंह

Chennai Super Kings

चेन्नई। चेन्नई सुपरकिंग्स ने मंगलवार को आखिरी गेंद तक चले आईपीएल-8 के संघर्षपूर्ण मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को दो रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने छह विकेट पर 134 रनों का स्कोर बनाया और कम स्कोर के बाद लग रहा था कि टीम कोलकाता के हाथों यह मुकाबला गंवा देगी। लेकिन इसके बाद गेंदबाजों और फील्डरों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत हाथ से फिसल चुके मैच को जीत लिया।

चेन्नई की इस सत्र के सात मैचों में यह छठवीं जीत है और इसी के साथ ही टीम कुल 12 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। आसान से दिख रहे लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने कप्तान गौतम गंभीर(0) का विकेट पहली गेंद पर ही गंवा दिया। लेकिन ओपनर राबिन उथप्पा ने मनीष पांडे (15) के साथ मिलकर टीम को तेज शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 29 गेंदों में 51 रन जोड़ दिए।

स्पिनर अश्विन ने राबिन को उथप्पा के हाथों कैच करा इस साझेदारी का अंत कर दिया। राबिन ने 17 गेंदों में तेजतर्रार 39 रन बनाए। इसके बाद केकेआर का कोई भी बल्लेबाज चेन्नई के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 132 रन ही बना पाई और लक्ष्य से दो रन दूर रह गई। तीन विकेट के साथ ही दो कैच भी लेने वाले चेन्नई के ड्वेन ब्रावो को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Home / Uncategorized / ब्रावो की धारदार गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई ने कोलकाता को 2 रन से हराया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.