Uncategorized

धोनी अब आस्ट्रेलिया में क्रिकेट की युवा प्रतिभाओं को तराशेंगे

भारत के सीमित ओवर के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी आस्ट्रेलिया के क्रेग
मैक्डरमॉट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के ब्रांड एंबेसेडर बनाया गए हैं।

Jul 21, 2016 / 11:14 pm

कमल राजपूत

MS Dhoni

नई दिल्ली। भारत के सीमित ओवर के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी आस्ट्रेलिया के क्रेग मैक्डरमॉट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के ब्रांड एंबेसेडर बनाया गए हैं। यह एकेडमी आस्ट्रेलिया में युवा क्रिकेटरों के विकास और उन्हें क्रिकेट के क्षेत्र में दक्ष बनाने में काम करती है। टीम इंडिया के कप्तान इस अकेडमी के जरिए आस्ट्रेलिया में युवाओ प्रतिभाओं के साथ अपने क्रिकेट अनुभव शेयर करते हुए नजर आएंगे।

अकेडमी का ब्रांड एंबेसेडर बनने के बाद माही ने कहा कि वह युवा खिलाडिय़ों के विकास के लिए कार्यरत इस अकादमी से जुडकर काफी खुश है। यह उनके लिए भारत और आस्ट्रेलिया दोनों के युवा खिलाडिय़ों से मिलने और उन्हें प्रेरित करने का एक शानदार मौका होगा। उन्होंने कहा, यह मेरे लिए क्रिकेट को कुछ वापस करने का एक बेहतरीन मंच है। सबसे अहम बात यह है कि अकादमी खेल के प्रति उन्मुख बच्चों के लिए शिक्षा और खेल में सामंजस्य बैठाने में सहायक है।
 
आस्ट्रेलिया के पूर्व तूफानी गेंदबाज मैक्डरमॉट ने धोनी के अपनी अकादमी से जुडऩे पर खुशी जताते हुए कहा, हमें अकादमी के प्रति लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए एक ऐसे चेहरे की जरूरत थी जिसकी वैश्विक स्तर पर पहचान हो और मुझे लगता है कि इसके लिए भारतीय कप्तान से उपयुक्त चेहरा और कोई नहीं हो सकता है। पूरी दुनिया में धोनी के प्रशंसकों की कमी नहीं है। इसके अलावा क्रिकेट के विषय में उनकी गजब की समझ ने भी हमें उनके साथ जुडऩे के लिये प्रेरित किया।
 
मैक्डरमॉट ने कहा, अकादमी के जरिए हम एक ही समय खेल और शिक्षा उपलब्ध कराएंगे। इसका भारतीय छात्रों को फायदा मिलेगा। वे न केवल भारत में धोनी फाउंडेशन में ट्रेनिंग लेंगे बल्कि इस अकादमी में पढऩे के लिए आस्ट्रेलिया भी जा सकेंगे।

Home / Uncategorized / धोनी अब आस्ट्रेलिया में क्रिकेट की युवा प्रतिभाओं को तराशेंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.