Uncategorized

वापसी के 15 दिन बाद ही इंग्लैण्ड के क्रिकेटर ने लिया संन्यास

ट्रॉट ने 52 टेस्ट खेले और 44.08 की औसत से 3835 रन बनाए, इसमें नौ शतक और 19 अर्धशतक शामिल है

May 05, 2015 / 10:13 am

शक्ति सिंह

jonathan trott

लंदन। इंग्लैंड के धुरंधर बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने वेस्टइंडीज दौरे पर अपनी टीम के खराब प्रदर्शन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 34 वर्षीय ट्रॉट ने गत महीने ही मनोवैज्ञानिक बीमारी के इलाज के बाद अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी की थी लेकिन वह वेस्टइंडीज दौरे पर पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए।

इस दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान तीन पारियों में शून्य पर आउट होने के साथ उन्होंने मात्र 72 रन बनाये। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से जारी बयान में ट्राट ने कहा, “यह फैसला लेना बहुत मुश्किल था लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं उस स्तर का क्रिकेट खेल पा रहा हूं जिसकी इंग्लैंड टीम को जरूरत है। मुझे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने का मौका मिला, मैं इस बात से गौरवान्वित हुआ लेकिन मुझे बहुत दुख है कि मैं टीम को योगदान नहीं दे सका।”

ट्रॉट ने 52 टेस्ट खेले और 44.08 की औसत से 3835 रन बनाए। इसमें नौ शतक और 19 अर्धशतक शामिल है। साथ ही 68 वनडे में 51025 की औसत से 2819 रन बनाए। इस फॉर्मेट में उनके नाम चार शतक और 22 फिफ्टी भी है। इससे पहले उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एशेज श्रंखला के बीच में ही खेल को अलविदा कह दिया था। उस समय उन्होंने कहाकि, वे मनोवैज्ञानिक रूप से स्वस्थ नहीं है। 

Home / Uncategorized / वापसी के 15 दिन बाद ही इंग्लैण्ड के क्रिकेटर ने लिया संन्यास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.