Uncategorized

एक बार फिर कोटला पर जीत दर्ज करने को उतरेंगे डेयरडेविल्स

फिरोज शाह कोटला में आज होगा डेयरडेविल्स और आरसीबी के बीच मुकाबला

Apr 26, 2015 / 02:37 pm

सुभेश शर्मा

ipl

नई दिल्ली। लगातार नौ मैचों में मिली हार के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स ने बीते गुरूवार को अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में जीत हासिल की, और अब रविवार को जब वे आईपीएल-8 के 26वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना करने उतरेंगे तो उनका मकसद जीत के इस सिलसिले को आगे जारी रखने का रहेगा। दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स भी शुरूआती असफलताओं के बाद अपना पिछला मैच जीतने में सफल रहे।

डेयरडेविल्स ने कोटला में अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया। दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स ने भी जबरदस्त वापसी करते हुए अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे राजस्थान रॉयल्स को उनके घरेलू मैदान पर मात दे दी। डेयरडेविल्स के लिए अब तक युवा श्रेयष अय्यर ने सर्वाधिक 227 रन बनाए हैं और आगे भी उन पर निर्भरता बनी रहेगी, हालांकि डेयरडेविल्स के चाहने वाले युवराज सिंह और कप्तान ज्यां पॉल डयूमिनी से भी बेहतर पारी की उम्मीद कर रहे हैं।

डेयरडेविल्स के लेग स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर इस समय आईपीएल-8 में सर्वाधिक 13 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अमित मिश्रा ने भी संतुलित गेंदबाजी की है। दूसरी ओर विराट कोहली, क्रिस गेल और अब्राहम डिविलियर्स से सजी रॉयल चैलेंजर्स टीम आंकड़ों में तो सबसे विस्फोटक बल्लेबाजी वाली टीम नजर आती है, हालांकि टीम को अभी अपनी इस क्षमता को साबित करना बाकी है।

टीमें:
दिल्ली डेयरडेविल्स: जेपी डुमिनी(कप्तान), युवराज सिंह, मयंक अग्रवाल, मनोज तिवारी, नाथन कोल्टर नील, एंजेलो मैथ्यूज, अमित मिश्रा, मोहम्मद समी, एल्बी मोर्कल, क्विंटन डी कॉक, जहीर खान, चिदंबरम गौतम, ट्रेविस हेड, इमरान ताहिर, श्रेयष अय्यर, केदार जाधव, के. के. जियास, डोमनिक जोसफ, शाबाज नदीम, गुरिंदर संधू, मार्कस स्टोइनिस, सौरभ तिवारी, जयदेव उनादकत, जयंत यादव, श्रीकर भरत।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली(कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल, मशेल स्टार्क, निक मैडिंसन, रिली रोसू, डारेन सैमी, डेविड विस, सिन एबॉट, एडम मिल्ने, वरूण एरॉन, अशोक डिंडा, हर्षल पटेल, विजय जोल, अबु नेसिम, संदीप वारिर, योगेश तकावले, यजुवेंद्र चहल, इकबाल अब्दुल्लाह, मनविंदर बिस्ला, मंदीप सिंह, दिनेश कार्तिक, सब्रमण्यम बद्रीनाथ, सरफराज खान, जलज सक्सेना, शिशिर भवाने।

Home / Uncategorized / एक बार फिर कोटला पर जीत दर्ज करने को उतरेंगे डेयरडेविल्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.