Uncategorized

आसान नहीं है No.1 बने रहना, सेरेना से रहना होगा सावधान: केर्बर

नंबर वन खिलाड़ी एंजेलिक केर्बर ने कहा, सेरेना एक शानदार खिलाड़ी है और मुझे उनसे सावधान रहने की जरूरत है

Sep 27, 2016 / 11:53 pm

कमल राजपूत

Angelique kerber

वुहान। 2016 के अंतिम ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन को महिला एकल का खितबा अपने नाम करने वाली जर्मनी की स्टार टेनिस खिलाड़ी एंजेलिक केर्बर का कहना है वर्ल्ड टेनिस में नंबर वन बने रहना कोई आसान काम नहीं है। उन्होंने कहा कि अमरीकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स इस स्थान को दोबारा प्राप्त करने की पूरी कोशिश करेंगी। गौर हो इस साल को यूएस ओपन खिताब जीतने के साथ केर्बर ने सेरेना से नंबर वन का खिताब भी छीन लिया था।

नंबर वन खिलाड़ी केर्बर ने कहा, सेरेना एक शानदार खिलाड़ी है और मुझे उनसे सावधान रहने की जरूरत है। मैं इस बात को दावे के साथ कह सकती है कि नंबर वन की कुर्सी गवांने के बाद सेरेना काफी परेशान होंगी और वह इस पॉजीशन को दोबार पाने की पुरजोर कोशिश करेंगी। बता दें यूएस ओपन में 11 वीं रैंकिंग की कैरोलीना प्लिसकोवा के हाथों हार के साथ ही एक बार फिर उनका 23वां ग्रैंडस्लेम जीतने का सपना टूट गया था। इसी के साथ ही सेरेना का 186 सप्ताह से चला आ रहा शीर्ष स्थान उनसे दूर हो गया था।

इससे पहले सेरेना ने विंबलडन का खिताब जीतकर स्टेफी ग्राफ के 22 ग्रैंडस्लेम खिताब जीतने की बराबरी की थी। सेरेना ने चोट के चलते वुहान ओपन तथा अगले सप्ताह से शुरू हो रहे चाइना ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है जिससे यह सुनिश्चित हो गया है कि 28 वर्षीय केर्बर इस वर्ष का समापन नंबर वन रहते हुए करेंगी।

Home / Uncategorized / आसान नहीं है No.1 बने रहना, सेरेना से रहना होगा सावधान: केर्बर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.