Uncategorized

अंपायर ने स्लेजिंग से रोका तो पोलार्ड ने मुंह पर लगाई टेप

क्रिकेट के मैदान में इस तरह का विरोध पहली बार हुआ है जब किसी खिलाड़ी ने स्लेजिंग के पक्ष में अवाज उठाई

Apr 20, 2015 / 10:06 am

शक्ति सिंह

बेंगलूरू। आईपीएल-8 के दौरान मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मैच के दौरान दिलचस्प नजारा देखने को मिला। वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने अंपायर के विरोध में मुंह पर टेप लगा ली और विरोध दर्ज कराया। यह सब हुआ आरसीबी की पारी के चौथे ओवर के दौरान।

दरअसल आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल और मुंबई के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड के बीच मौखिक जंग हो गई। इस पर अंपायर ने पोलार्ड को चुप होने को कहा। अंपायर के टोके जाने के बाद पोलार्ड मैदान से बाहर चले गए और चौथे ओवर में जब वापिस आए तो उन्होंने अपने मुंह पर टेप लगा रखी थी। हालांकि बाद में उन्होंने यह टेप हटा ली।

क्रिकेट के मैदान में इस तरह का विरोध पहली बार हुआ है जब किसी खिलाड़ी ने स्लेजिंग के पक्ष में अवाज उठाई। उनके इस कदम को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। कई लोगों ने इसकी आलोचना की। पोलार्ड ने भी टि्वटर के जरिए इस पर सफाई दी। 

Home / Uncategorized / अंपायर ने स्लेजिंग से रोका तो पोलार्ड ने मुंह पर लगाई टेप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.