दस का दम

मेसी को गोल्डल बॉल और रोड्रिगेज को गोल्डन बूट 

रोड्रिगेज ने वर्ल्ड कप में छह गोल दागे, इस अवार्ड के लिए उन्होंने थामस मूलर को मात दी

Dec 25, 2014 / 03:53 pm

शक्ति सिंह

रियो डी जेनेरियो। लिओनल मेसी अर्जेटीना को वर्ल्ड कप तो नहीं जीता सके , हालांकि उन्हें अपने प्रदर्शन के लिए गोल्डन बॉल अवार्ड जीता। मेसी ने जर्मनी के थॉमस मूलर, ब्राजील के नेमार को पछाड़कर यह पुरस्कार जीता।

मेसी ने वर्ल्ड कप में चार गोल किए थे। गोल्डन बॉल की दौड़ में 10 खिलाड़ी थे। मेसी ने अपने दम पर अर्जेटीना को वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया लेकिन फाइनल में उनका जादू नहीं चला।

जेम्स रोड्रिगेज को गोल्डन बूट
कोलंबिया के युवा खिलाड़ी जेम्स रोड्रिगेज को गोल्डन बूट का अवार्ड मिला। रोड्रिगेज ने वर्ल्ड कप में छह गोल दागे। इस अवार्ड के लिए उन्होंने जर्मनी के थामस मूलर को मात दी। मूलर ने पांच गोल किए। इसके साथ ही लगातार तीसरे वर्ल्ड कप में जर्मन खिलाड़ी के गोल्डन बूट जीतने का सपना टूट गया। मूलर ने पिछले वर््ल्ड कप में गोल्डन बूट जीता था। 2010 में मूलर ने और 2006 में मिरोस्लाव क्लोज ने गोल्डन बूट जीता था।

वहीं टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी का पुरस्कार फ्रांस के पॉल पोग्बा को मिला। 

Home / Dus Ka Dum / मेसी को गोल्डल बॉल और रोड्रिगेज को गोल्डन बूट 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.