Uncategorized

मेरे पिता ने कहा, कभी तंबाकू-शराब को प्रमोट मत करना: सचिन

सचिन तेंदुलकर ने कहा, ब्रॉन्ड
एम्बैसडर के रूप में कभी भी तंबाकू और शराब का प्रमोशन करने की कोशिश नहीं की

Sep 05, 2015 / 11:07 pm

सुभेश शर्मा

sachin tendulkar

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि उन्होंने ब्रॉन्ड एम्बैसडर के रूप में कभी भी तंबाकू और शराब का प्रमोशन करने की कोशिश नहीं की। सचिन ने कोçच्च में इंटरनेशनल एडवारटाइजिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित किए गए तीन दि्वसीय समिट में कहा, “एक चीज मेरे पिता ने मुझे बोली थी, तंबाकू और शराब को प्रमोट करने की कोशिश कभी मत करना। इसलिए मैं इन दो चीजों से दूर रहा।”

स्पोर्ट्समैन के रूप में अपने अनुभव को बांटते हुए सचिन ने युवाओं को सलाह दी कि जब तक वे अपना गोल हासिल ना कर लें तब तक हार ना माने। उन्होंने कहा, जब मैंने क्रिकेट खेला, उस वक्त मैंने कई चैलेंजेस का सामना किया। मैंने उन लोगों की मदद ली जिन पर मैं विश्वास करता हूं और यही मेरी आपको भी सलाह है। सचिन ने कहा, ये कतई मायने नहीं रखता कि आप जीवन में क्या है, लेकिन आप जो भी फील्ड चुनते हो, फिर उस फील्ड में आपको शॉर्ट कट्स नहीं मिल सकते।

इंटरव्यू सेशन के दौरान उन्होंने कहा, अगर आपका क्रिकेट खेलने और रन बनाने में इंट्रेस्ट है, तो आप वो करे। लेकिन इसमें चैलेंजेस होंगे। आपको चैलेेंजेस से पीछे हटना नहीं चाहिए, क्योंकि हर प्रोफेशन में आपको चैलेंजेस का सामना करना पड़ेगा।

Home / Uncategorized / मेरे पिता ने कहा, कभी तंबाकू-शराब को प्रमोट मत करना: सचिन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.