Uncategorized

इस दवा के सेवन से ज्यादा शराब पीने की आदत पर हो सकता है कंट्रोल

इसके सेवन से कुछ पैग पीने के बाद आपको ऐसा अहसास होगा कि आपने बहुत पैग पी लिए है और आप खुद ही ज्यादा पैग नहीं पिएंगे

Sep 06, 2016 / 08:59 pm

कमल राजपूत

wine

यह खबर उन लोगों के लिए जो शराब तो पीना चाहते है कि लेकिन एक लिमिट में। कुछ लोग शराब पीने के दौरान पैग पर पैग लेते रहते है, हांलाकि उनको पता है यह नुकसानदेय है लेकिन अपनी आदत से मजबूर होने के कारण वे इस पर कंट्रोल नहीं कर पाते है। हम जिस दवा के बारे में आपको बताने जा रहे है इसके सेवन से कुछ पैग पीने के बाद आपको ऐसा अहसास होगा कि आपने बहुत पैग पी लिए है और आप खुद ही ज्यादा पैग नहीं पिएंगे।
 
शोधकर्ताओं से सबसे पहले इस दवा का प्रयोग एक ऐसे चूहे के ब्रेन पर किया जिसने शराब पी रखी थी। इससे दिमाग के उस हिस्से के बारे में पता लगाने में मदद मिली जो पैग के दौर को जारी रखने के लिए हमे प्रेरित करता है। लैब में चूहे पर किए गए प्रयोग में यह पाया गया कि यह दवा ब्रेन के मैकनिजम में बदलाव करके यह अहसास दिलाती है कि आप बहुत शराब पी चुके हैं। इस दवा का चूहे पर किया गया प्रयोग सफल रहा है और अब यह उम्मीद जगी है कि इस दवा का उपयोग उन लोगों कें लिए किया जा सकता है जो कि शराब पीते वक्त खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं।

एक रिसर्च टीम ने सेरबेलम में एक मैकनिजम की स्टडी की जिसमें जीएबीएए रिसिप्टर्स नाम के प्रोटीन होते हैं। सेरबेलम खोपड़ी के पीछे स्थित दिमाग का हिस्सा है जो मांसपेशीय गतिविधियों का समन्वय और रेग्युलेट करता है। यह नर्वस सिस्टम में इलेक्ट्रिकल सिगनल्स के लिए ट्रैफिक ऑफिसर का काम करता है।

अपनी हालिया स्टडी में शोधकर्ताओं ने चूहे के सेरबेलम में थिप नाम की ड्रग इंजेक्ट किया। थिप जीएबीबीएए रिसिप्टर्स को ऐक्टिवेट करती है। इस दवा को इंजेक्ट करने के बाद पाया गया कि चूहे ने कम ड्रिंक किया। इससे यह निष्कर्ष निकलता है कि इस दवा को इंसानों के लिए भी इस्तेमाल करने पर अंधाधुंध पीने की आदत से छुटकारा दिलाया जा सकता है।

Home / Uncategorized / इस दवा के सेवन से ज्यादा शराब पीने की आदत पर हो सकता है कंट्रोल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.