scriptशाही परिवार की नन्ही परी ने डाली अर्थव्यवस्था में जान | Princess of cambridge boost british economy, earns million pounds for royal family | Patrika News
Uncategorized

शाही परिवार की नन्ही परी ने डाली अर्थव्यवस्था में जान

नन्ही राजकुमारी का
नाम रखा गया शारलेट एलिजाबेथ डायना

May 05, 2015 / 10:06 am

सुनील शर्मा

British Royal Baby Girl

British Royal Baby Girl

लंदन। प्रिंसेज ऑफ कैंब्रिज को जन्म लिए महज दो दिन हुए हैं, लेकिन वह ब्रितानी अर्थव्यवस्था में लगभग आठ करोड़ पाउंड का उछाल ला चुकी है, क्योंकि शाही परिवार के प्रशंसक यादगार निशानियों की खरीददारी में जुट गए हैं। केट और विलियम की इस बच्ची का जन्म बीती 2 मई को हुआ था।

सोमवार को नन्ही राजकुमारी का नाम शारलेट एलिजाबेथ डायना रखा गया है। द मिरर की खबर के अनुसार, यादगार निशानी वाले मग, प्लेटें और टी-शर्ट दुकानों में आने के साथ ही शेल्फों से गायब भी हो चुके हैं। ऎसे में विशेषज्ञों का दावा है कि राजकुमारी के दस साल की होने से पहले ही राजकोष में एक अरब पाउंड तक की बढ़ोत्तरी हो जाएगी।

Home / Uncategorized / शाही परिवार की नन्ही परी ने डाली अर्थव्यवस्था में जान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो