Uncategorized

पापा की राह पर चले जूनियर द्रविड़, शानदार पारी खेल दिलाई जीत

क्रिकेट की दुनिया में “द वॉल” के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ के बेटे भी अब उन्हीं
के कदमों पर चल पड़े हैं

Sep 04, 2015 / 05:50 pm

सुभेश शर्मा

बेंगलुरू। क्रिकेट की दुनिया में “द वॉल” के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ के बेटे भी अब उन्हीं के कदमों पर चल पड़े हैं। जूनियर द्रविड़ ने भी अपने पापा की तरह क्रिकेट में नाम कमाने की पूरी तैयारी कर ली है। बेंगलुरू में गुरूवार शाम को खेले गए एक स्कूल टूर्नामेंट में द्रविड़ के बड़े बेटे समित ने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाई, लेकिन समित अपना शतक पूरा करने से चूक गए।

समित माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल की ओर से खेलते हैं। उन्होंने अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी टीम को 61 रन से जीत दिलाई। समित ने डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) के खिलाफ 93 रनों की शानदार पारी खेली। ये मैच गोपालन क्रिकेट चैलेंज कप 2015 का था, जोकि सेंट जोसेफ मेडिकल कॉलेज ग्राउंड पर खेला गया।

बेहद प्रतिभाशाली समित अभी महज नौ साल के हैं और इससे पहले भी वो इसी टूर्नामेंट में न्यू हॉरिजन पब्लिक स्कूल के खिलाफ भी 77 रनों की पारी खेली चुके हैं। उनकी पारी की मदद से माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल ने 16 ओवर में 210 रन का बड़ा स्कोर बनाया था, जवाब में न्यू हॉरिजन स्कूल 96 रन ही बना सकी।

Home / Uncategorized / पापा की राह पर चले जूनियर द्रविड़, शानदार पारी खेल दिलाई जीत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.