Uncategorized

राजस्थान के 71 वर्षीय हजारी ने पास की दसवीं, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भी 82 साल की उम्र में हुए उत्तीर्ण

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) की मार्च-अप्रेल 2017 में हुई परीक्षा के परिणाम में नागौर की मसूदा तहसील निवासी हजारी सिंह ने दसवीं पास की है।

Jun 04, 2017 / 09:51 am

Abhishek Pareek

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) की मार्च-अप्रेल 2017 में हुई परीक्षा के परिणाम में नागौर की मसूदा तहसील निवासी हजारी सिंह ने दसवीं पास की है। 71 वर्ष के हजारी सिंह ने लूणवा के अरुणोदय शिक्षक संस्थान केन्द्र से परीक्षा दी थी। उन्होंनेे 60.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। 
गौरतलब है कि उक्त परीक्षा में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री 82 वर्षीय ओम प्रकाश चौटाला भी दसवीं पास हुए हैं। वे शिक्षक भर्ती घोटाले में सजा भुगत रहे हैं। चौटाला एनआईओएस परीक्षा के दौरान उतीर्ण होने वाले सर्वाधिक आयु के परीक्षार्थी हैं। उन्हें 53.40 प्रतिशत अंक मिले हैं। 
एनआईओएस के निदेशक (मूल्यांकन) सी. धारुमन ने बताया कि उच्च माध्यमिक परीक्षा परिणाम 39.16 प्रतिशत और माध्यमिक में 38.96 प्रतिशत रहा। माध्यमिक परीक्षा में चेन्नई के कपिल बसंत बालेराव ने 95.40 प्रतिशत अंकों के साथ देश में टाॅप किया है। यह परीक्षा साल में दो बार होती है। अगली परीक्षा सितम्बर-अक्टूबर 2017 में होंगी।

Home / Uncategorized / राजस्थान के 71 वर्षीय हजारी ने पास की दसवीं, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भी 82 साल की उम्र में हुए उत्तीर्ण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.