Uncategorized

कोर्ट में महिलाओं को साड़ी या सलवार कमीज पहनने होंगे, नई दिल्ली की द्वारका जिला अदालत ने दिए आदेश

पश्चिमी दिल्ली द्वारका की जिला अदालत में काम करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को ड्रेस कोड का पालन करना होगा। एक सर्कुलर जारी कर यह आदेश दिया गया है ।

May 29, 2016 / 06:28 pm

Ambuj Shukla

Opium smugglers sentenced to four years



पश्चिमी दिल्ली द्वारका की जिला अदालत में काम करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को ड्रेस कोड का पालन करना होगा। एक सर्कुलर जारी कर यह आदेश दिया गया है जिसके मुताबिक महिलाओं को सलवार कमीज या साड़ी पहनना होगा और पुरुषों को पैंट-शर्ट और फॉर्मल जूते पहनने होंगे।
अगर कोई भी कर्मचारी व अधिकारी इस निर्देश का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। द्वारका जिला अदालत की जिला व सत्र न्यायाधीश रविंद्र कौर ने यह आदेश जारी किया है।
अदालत परिसर में ऐसा देखने में आया है कि कर्मचारी ड्रेस कोड का पालन नहीं करते। जिसके बाद ये आदेश जारी किया गया है। अधिकारियों व कर्मचारियों को काम के दौरान अदालत परिसर में अपना पहचान पत्र भी साथ रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Home / Uncategorized / कोर्ट में महिलाओं को साड़ी या सलवार कमीज पहनने होंगे, नई दिल्ली की द्वारका जिला अदालत ने दिए आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.