साइबर क्राइम आज के डिजिटल युग में एक गंभीर चुनौती
पत्रिका सुरक्षा कवच अभियानबुरहानपुर. साइबर क्राइम आज के डिजिटल युग में एक गंभीर चुनौती बन गया है, विशेषकर इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ साइबर अपराधियों के लिए धोखाधड़ी, हैकिंग और ऑनलाइन शोषण जैसे अपराध करना आसान हो गया है। इनसे बचने के लिए डिजिटल सुरक्षा और साइबर एथिक्स के प्रति जागरूक करना […]
पत्रिका सुरक्षा कवच अभियान
बुरहानपुर. साइबर क्राइम आज के डिजिटल युग में एक गंभीर चुनौती बन गया है, विशेषकर इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ साइबर अपराधियों के लिए धोखाधड़ी, हैकिंग और ऑनलाइन शोषण जैसे अपराध करना आसान हो गया है। इनसे बचने के लिए डिजिटल सुरक्षा और साइबर एथिक्स के प्रति जागरूक करना आवश्यक है। इसी के तहत पत्रिका सुरक्षा कवच अभियान के तहत जिला अस्पताल में डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ व स्टॉफ को सावधानी रखने के उपाए बताए।
सायबर सेल टीम ने बताया कि वर्तमान समय में बढ़ते ई.कॉमर्स व नेट.बैंकिंग के माहौल एवं पैसों के इलेक्ट्रॉनिक लेन.देन से जहां आम जन को ट्रांजेक्शन में अत्यधिक सुविधाएं मिली है तो वहीं ऑनलाइन धोखाधड़ी की भी मानो बाढ़ सी आ गई है। इसलिए बुरहानपुर पुलिस सभी नागरिकों से सदैव सजग सावधान रहने की अपील भी करता है। अपने क्रेडिट.डेबिट कार्ड की जानकारी, बैंक खाते की जानकारी, ओटीपी किसी से साझा ना करें। साथ ही किसी प्रकार के ऑनलाइन प्रलोभन में ना आए। ऑनलाइन पेमेंट करते हुए अत्यधिक सावधान रहें।
डिजिटल अरेस्ट: एक नई ठगी का तरीका
डिजिटल अरेस्ट एक नया और खतरनाक तरीका है, जिसे साइबर ठगों ने विकसित किया है। इसमें आरोप लगाया जाता है कि किसी के पार्सल या कोरियर में ड्रग्स हैं, या उनके बैंक खाते में धोखाधड़ी से लेन.देन हुआ है, यहां तक कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप भी लगाए जाते हैं। ठग अक्सर पुलिस, कस्टम, इनकम टैक्स या नारकोटिक्स अधिकारियों की यूनिफार्म पहनकर लोगों से वीडियो कॉल करते हैं। वे झूठे आरोप लगाकर पीडि़त को मानसिक रूप से तोडऩे और डराने के लिए हर संभव तरीका अपनाते हैं।
ऐसे करे शिकायत
केंद्र सरकार द्वारा जारी साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 व एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की सलाह दी गई। इस दौरान महिला थाना एसआई किरण ठाकुर, लालबाग थाना के एसाआई जयपाल राठौर, सायबर सेल से आरक्षक दुर्गेश पटेल मौजूद रहे। अस्पताल के आरएमओ भूपेंद्र गौर मौजूद रहे।
Hindi News / साइबर क्राइम आज के डिजिटल युग में एक गंभीर चुनौती