scriptराष्ट्रीय राजमार्ग पर अमरुद खरीदने के लिए रुकना वैगन-आर सवार के लिए बना काल, चार की मौत | 4 people of same family died in road accident Lucknow Kanpur rajmarg | Patrika News

राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमरुद खरीदने के लिए रुकना वैगन-आर सवार के लिए बना काल, चार की मौत

locationउन्नावPublished: Nov 03, 2021 08:02:16 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

– घर से दिवाली की खरीदारी करने के लिए कानपुर जा रहे थे। लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमरुद खरीदने के लिए रुकना वैगनआर सवारों के लिए बना काल। पीछे से आ रहे ट्रक की टक्कर से 4 की मौत, 13 साल का किशोर बाल-बाल बचा। सीओ ने कहा ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया
 
 

राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमरुद खरीदने के लिए रुकना वैगन-आर सवार के लिए बना काल, चार की मौत

Patrika

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

उन्नाव. दिवाली की खरीदारी करने के लिए जा रहा परिवार रास्ते में अमरुद खरीदने के लिए क्या रुका पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 3 की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गाड़ी में बैठे 13 वर्षीय किशोर ही बच पाया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन घायल को जिला अस्पताल भेजा। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सिटी ने कहा कि घटना की जानकारी परिवारी जनों को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें

जिन्ना पर दिए गए अखिलेश यादव के बयान मोहसिन रजा का पलटवार, माफी मांगने की मांग

घटना गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र की

मामला गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जाजमऊ चौकी कल्लू पुरवा का है। बुधवार की देर शाम हसनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले शिवनरायण, रमेश, विजय, बलराम के साथ आराध्य (13) कानपुर दिवाली की खरीदारी करने के लिए जा रहे थे। लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जाजमऊ चौकी के पास बड़ी संख्या में अमरुद बेचने वाले सड़क किनारे बैठे रहते हैं। अमरुद खरीदने वालों का भी मेला लगा रहता है। यहीं पर शिवनारायण की वैगनआर रुकी। कार से उतरे इन थे कि पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की वैगनआर खंती में जा गिरी। घटना के बाद शिवनारायण, रमेश, विजय और बलराम की दर्दनाक मौत हो गई। क्षेत्राधिकारी नगर कृपा शंकर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक और ट्रक चालक को पकड़ लिया गया। मृतक परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो