scriptस्थानीय निकाय चुनाव में 61.58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग | 61 percent voting in Unnao hindi news | Patrika News

स्थानीय निकाय चुनाव में 61.58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग

locationउन्नावPublished: Nov 22, 2017 11:34:05 pm

Submitted by:

shatrughan gupta

छुटपुट विवादों के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुआ 3 नगर पालिका और 15 नगर पंचायतों का चुनाव।

 UP Municipal Corporation Elections 2017

UP Municipal Corporation Elections 2017

उन्नाव. स्थानीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण में आज उन्नाव जनपद की तीन नगर पालिका और 15 नगर पंचायत का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें 61.5 8% प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। छुटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। प्रशासनिक अमला दिनभर मतदान केंद्रों पर होने वाली चहल-कदमी पर निगाह बनाए रखा।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी मतदान प्रतिशत में नगर पालिका परिषद उन्नाव के मतदान में 57.41 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इसी प्रकार गंगा घाट में 52.37 नगर पालिका परिषद बांगरमऊ में 71.49 प्रतिशत का मतदान हुआ जब की नगर पंचायतों में फतेहपुर 84 में 79.49% गंज मुरादाबाद में 68.15 प्रतिशत, कुरसठ में 73.89 प्रतिशत, ऊगू मैं 77.91%, सफीपुर 71.4%, मोहान 74%, हैदराबाद 74.5 प्रतिशत, रसूलाबाद 75.57%, न्योतनी 79.97 प्रतिशत, औरास 78.59 प्रतिशत नवाबगंज 74.28 प्रतिशत, बीघापुर 78.71%, भगवंतनगर 75.03% मौरावां 62.83%, पूरवा 64.28% मतदान हुआ। जनपद की बात की जाए तो स्थानीय निकाय चुनाव में 61.58 प्रतिशत का मतदान हुआ।
3 बजे तक हुआ था 53.45 प्रतिशत

तीन बजे तक नगर पालिका परिषद उन्नाव के मतदान में 47 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इसी प्रकार गंगा घाट में 52 नगर पालिका परिषद बांगरमऊ में 66 प्रतिशत का मतदान हुआ जब की नगर पंचायतों में फतेहपुर 84 में 60% गंज मुरादाबाद में 65 प्रतिशत कुरसठ में 72 प्रतिशत ऊगू मैं 66 पतिशत सफीपुर 64 पतिशत मोहन 65 प्रतिशत हैदराबाद 66 प्रतिशत रसूलाबाद 60% न्यूनतम 72 प्रतिशत औरास 76 प्रतिशत नवाबगंज 53 प्रतिशत बीघापुर 40 भगवंतनगर 58 मौरावां 50% पूरवा 50% मतदान हुआ। जनपद की बात की जाए तो स्थानीय निकाय चुनाव में 53.45 प्रतिशत का मतदान हुआ।
बीएलओ के खिलाफ हुए कारवाई

सांसद साक्षी महाराज का नाम मतदाता सूची से गायब होने के मामले में बीएलओ को निलंबित कर दिया गया है इसी प्रकार पूर्व कांग्रेस सांसद अन्नू टंडन के मामले में भी जिलाधिकारी ने बीएलओ पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बांगरमऊ में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया मतदाताओंं ने

बांगरमऊ नगर पालिका क्षेत्र के चुनाव के चुनाव में मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस में मुस्लिम महिलाओं की भी संख्या बहुत अधिक थी सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी कतारें लग गई थी निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। नगर पालिका परिषद बांगरमऊ, नगर पंचायत गंजमुरादाबाद व नगर पंचायत फतेहपुर 84 में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। मतदान के दौरान बूथों पर तमाम नागरिकों ने शिकायत थी।कि मतदाता सूची से उनके परिवार के नाम को काट दिया गया है। नाम कटे होने के कारण तमाम मतदाताओं को मीणा वोट डाले वापस करना पड़ा।
निर्दलीय प्रत्याशी मैच देखने पर माहौल हुआ गर्म

कार चुनाव निशान के साथ निर्दलीय प्रत्याशी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रही रंजीता यादव पत्नी गोकरन यादव ने बताया कि सत्ता की दबाव उनकी मेजों को गिरा दिया गया है। उन्होंने बताया कि जब मैज गिराया जा रहा था तो मौके पर एक अधिकारी भी मौजूद थी। परंतु उन्होंने बातचीत करने पर कोई जवाब नहीं दिया। इधर बांगरमऊ एक दुल्हा ने घोड़ी चढ़ने के पहले मतदान करने का निश्चय किया.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो