घटना कानपुर के रेल बाजार से जुड़ा हुआ है। कोई सुनवाई ना होने पर किशोरी ने अपना वीडियो बना वायरल किया है। वायरल वीडियो में किशोरी ने बताया कि विधायक का भतीजा उसके साथ काफी लंबे समय से छेड़छाड़ कर रहा है। उसने में शिकायत की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। किशोरी कांग्रेस के पूर्व विधायक सोहेल अंसारी के भतीजे की दबंगई से परेशान है। वायरल वीडियो पर उसने कई लोगों के नाम भी बताए हैं किशोरी ने बताया कि विधायक का भतीजा उसे डराता धमकाता है। थाने में शिकायत करने गई तो वहां पर भी दबंगों ने उनके साथ मारपीट की और धमकी दी कि मार देंगे। पुलिस ने भी मदद नहीं की।
यह भी पढ़ें
राष्ट्रपति का परौंख दौरा: प्रशासनिक हलचल तेज, वर्चुअल मीटिंग में दिए गए निर्देश
इस संबंध में कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराकर जो भी विधिक कार्यवाही होगी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं 2 दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। लेकिन पीड़िता की माने तो पुलिस की कार्रवाई भी सवालों के घेरे में है।