scriptप्रवक्ता से लूट की घटना – बैंक ऑफ इंडिया की चेक बुक के साथ नगदी भी बरामद कर पुलिस को मिली बड़ी सफलता | Additional Superintendent of Police Revealed - 3 accused arrested | Patrika News

प्रवक्ता से लूट की घटना – बैंक ऑफ इंडिया की चेक बुक के साथ नगदी भी बरामद कर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

locationउन्नावPublished: Aug 24, 2019 07:08:04 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

– कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई
– 2017 में प्रवक्ता से हुई थी लूट की घटना

प्रवक्ता से  लूट की घटना - बैंक ऑफ इंडिया की चेक बुक के साथ नगदी भी बरामद कर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

प्रवक्ता से लूट की घटना – बैंक ऑफ इंडिया की चेक बुक के साथ नगदी भी बरामद कर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

उन्नाव. कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी। जब 2017 में 5 लाख की लूट करने वाले 3 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे ने किया। उन्होंने बताया कि स्वाट टीम प्रभारी व कोतवाली प्रभारी ने मामले का खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है। जिसमें तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट के ₹50 हजार, चेक बुक के साथ मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा बरामद किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे द्वारा खुलासा

अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे ने बताया कि 3 नवंबर 2017 को दिनदहाड़े बैंक ऑफ इंडिया से ₹5 लाख निकालकर आ रही डीएसएन कॉलेज की प्रवक्ता महजबी खां पुत्र मोहम्मद अहमद खान निवासी कानपुर को लुटेरों ने धक्का देकर गिरा दिया और ₹5 लाख लेकर भाग निकले। मामले का खुलासा नहीं हो पाया था। लगभग डेढ़ साल बाद स्वाट टीम और कोतवाली प्रभारी के प्रयासों से सफलता मिली। दोनों के संयुक्त प्रयास से कोतवाली पुलिस ने ख्वाजगीपुर करोवन मोर से सरवन यादव पुत्र छोटेलाल निवासी मढ़िहा पुरथाया थाना औरास, मोनू पंडित पुत्र बड़े लाल निवासी सोनासी, अनंतराम अजीतमल औरैया, सुभाष सोनकर पुत्र सरजू सोनकर निवासी आदर्श नगर कोतवाली सदर को गिरफ्तार किया है।

तमंचा – कारतूस भी बरामद

पुलिस ने अभियुक्तों के पास से महजबी खान से लूटी गई बैंक ऑफ इंडिया की चेक बुक, ₹50 हजार, लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, दो तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम की पीठ थपथपाई। खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश चंद्र मिश्रा, स्वाट टीम प्रभारी हरपाल सिंह, एसआई रामजीत यादव, संदीप गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, इफलाख अहमद, राजेश मिश्रा सहित अन्य लोग शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो