scriptआगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे हादसा स्लीपर कोच एक्सीडेंट तीन की मौत 32 घायल | Agra Lucknow express way road accident 3 killed 32 injured | Patrika News

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे हादसा स्लीपर कोच एक्सीडेंट तीन की मौत 32 घायल

locationउन्नावPublished: May 17, 2022 11:18:23 am

Submitted by:

Narendra Awasthi

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सुबह ड्राइवर को झपकी लगी और बड़ा हादसा हो गया। अनियंत्रित वोल्वो बस पलट गई जिससे 3 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 3 यात्री घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। दुर्घटनाग्रस्त बस जयपुर से बिहार जा रही थी।

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे हादसा स्लीपर कोच एक्सीडेंट तीन की मौत 32 घायल

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे हादसा स्लीपर कोच एक्सीडेंट तीन की मौत 32 घायल

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज फिर एक बार बड़ा हादसा हो गया फुल विराम जब राजस्थान के जयपुर से बिहार के दरभंगा जा रही वोल्वो स्लीपर कोच अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे मौके पर हाहाकार मच गया। चारों तरफ रोने पीटने की आवाजें आने लगी सूचना पाकर मौके पर पहुंची यूपीडा की टीम ने राहत और बचाव कार्य चलाया। स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई घायलों को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर जिला अस्पताल में एक और यात्री की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते पर डीएम रविंद्र कुमार और एसपी दिनेश त्रिपाठी सीएचसी बांगरमऊ पहुंच गए। जहां उन्होंने डॉक्टरों से घायलों के विषय में पूछताछ की। वहीं घायलों से भी उन्होंने जानकारी प्राप्त की।

 

घटना आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे किलोमीटर संख्या 224 की है। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिरधरपुर गांव के पास जयपुर से बिहार जा रही बस सुबह लगभग 6:00 बजे डिवाइडर पर चढ़ गई। तेज रफ्तार बस डिवाइडर पर चढ़ते ही अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे मौके पर कोहराम मच गया। चारों तरफ चीख-पुकार की आवाज आने लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और यूपी की टीम ने राहत और बचाव कार्य चलाया।

 

घायलों में सभी बिहार के रहने वाले

घायलों में संजीत कुमार पुत्र लाल बाबू महतो, राजेंद्र पुत्र दीखे लाल, सलीम पुत्र मुस्तकीम, राजेश ऋषि पुत्र बीनू ऋषि, सचिन कुमार पुत्र राम किशोर राय, चंपा देवी पत्नी बुधन यादव, सदानंद यादव पुत्र बुधन यादव निवासी मधुबनी, वीरेंद्र सरदार पुत्र मुंगेरीलाल सरदार श्याम राय पुत्र रवि राय निवासी मधुबनी, ललिता पत्नी रवि राम निवासी मधुबनी, समीर पुत्र इसराइल, रोहन सुनारे पुत्र जीवन सुनारे, निशांत पुत्र लाल बाबू, अमित पुत्र चंदन राम सहित अन्य लोग शामिल हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो