घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खंभोली गांव के निकट स्थित हवाई पट्टी की है। 27-28 अप्रैल की देर रात आगरा से लखनऊ की तरफ आ रही दो कारों में से एक अनियंत्रित हो डिवाइडर से टकरा पलट गई। हादसा इतनी तेजी से हुआ कि पीछे वाला कार चालक संभल नहीं पाया और उसकी कार भी आगे वाली गाड़ी से टकरा गई। जिससे उसमें बैठे राम कुमार की 18 वर्षीय पुत्री चिंतन और 23 वर्षीय पुत्र पवनी की मौके पर ही मौत हो गई।
सभी राजस्थान के रहने वाले
जबकि 6 अन्य घायल हो गए। घायलों में राममिलन 70 पुत्र भगवती प्रसाद शांति देवी पत्नी राममिलन मुकेश पुत्र राम मिलन कुसुम पत्नी मुकेश लक्ष्मी पुत्र मुकेश गीता पत्नी कमलेश शामिल है। घायल और मृतक सभी पाली सुमेरपुर राजस्थान के रहने वाले हैं।जिन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। बांगरमऊ स्वास्थ्य केंद्र से गंभीर रूप से घायल 5 को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।