scriptऐसा भी होता है – सोचा नहीं था होगा अपना मकान अचानक मिल गया… | And got the benefit of the Prime Minister's Housing Scheme | Patrika News

ऐसा भी होता है – सोचा नहीं था होगा अपना मकान अचानक मिल गया…

locationउन्नावPublished: Dec 13, 2018 02:15:24 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

लुधियाना में रहकर किसी प्रकार जीवन यापन करने वाले को मिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहारा और हो गई अपनी छत, किराए पर रह कर हो रहा था जीवन यापन

लुधियाना में रहकर किसी प्रकार जीवन यापन करने वाले को मिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहारा और हो गई अपनी छत, किराए पर रह कर हो रहा था जीवन यापन

ऐसा भी होता है – सोचा नहीं था होगा अपना मकान अचानक मिल गया…

उन्नाव. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिन लोगों के सर पर छत आ गयी, वह लोग प्रधानमंत्री के तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं । उनका कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके सर पर भी छत होगी। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थी सूची में शामिल होने के बाद उन लोगों का अपना भी एक घर होगा का सपना पूरा हुआ। इस संबंध में बातचीत करने पर लुधियाना में काम करने वाले सुशील शुक्ला ने बताया कि वह एक साधारण परिवार से आते हैं और रोजी रोटी के लिए लुधियाना में रहते हैं। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्नाव में भी उनका एक अपना घर होगा। उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा बेटा भी है। जो विगत 25 वर्षों से किराए के मकान में रह कर किसी प्रकार जीवन यापन कर रहे थे।

प्लाट खरीद लिया था लेकिन मकान बनाने की हैसियत नहीं

सुशील शुक्ला ने बताया कि थोड़ा बहुत पैसा बचाकर उन्होंने एक छोटा सा प्लाट खरीद लिया था। सोचा था धीरे-धीरे पैसा जोड़कर एक कमरा बनवा लिया जाएगा। लेकिन परिस्थितियां कमरा बनाने के अनुकूल नहीं थी। प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी मिलने पर उन्होंने आवेदन किया और उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी सूची में शामिल हो गया। योजना के अंतर्गत मिली धनराशि से उन्होंने अपना मकान बनवा लिया। अब उनका मकान बन कर तैयार है और पूरा परिवार एक छत के नीचे रहता है। इसी प्रकार के विचार लाभार्थी गोवर्धन के हैं जिनका में मकान बन कर तैयार हो गया। जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिली धनराशि से अपने रहने के लिए छोटा लेकिन सुंदर सा मकान बनवाया। गौरतलब है जनपद में 8444 लाभार्थियों में से 871 लाभार्थियों ने अपने आवास बना लिए हैं।इसके साथ ही 4625 लाभार्थियों को प्रथम किस्से दी गई है। जबकि 2300 लाभार्थियों को दूसरी किस्त दी जा चुकी है। जनपद के 18 नगर पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास की योजना के अंतर्गत बड़े पैमाने पर कार्य संचालित है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो