आरोग्य सेतु एप को लेकर अधिकारियों पर लटकी तलवार, प्रदेश से मिले स्थान से जिलाधिकारी नाराज
- आरोग्य सेतु ऐप के लक्ष्य को बढाने हेतु दिये गये आवश्यक निर्देश

उन्नाव. उन्नाव आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किए जाने वाले जनपदों की सूची में 44 में स्थान पर है।यदि आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किए जाने विभागों द्वारा प्रगति नहीं बढ़ाई जाती है तो संबंधित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा। विकास भवन में आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड के संबंध में समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने गहरा रोष व्यक्त किया। सभी अधिकारियों को अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि यदि आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किए जाने विभागों द्वारा प्रगति नहीं बढ़ाई जाती है तो संबंधित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।
सभी विभागों को दिया गया लक्ष्य
अपर जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक डूडा को 1 दिन में 2500 व्यक्तियों से ऐप डाउनलोड कराए जाने का लक्ष्य दिया है। इसी प्रकार पंचायती राज विभाग को 10000, बेसिक शिक्षा विभाग को 5000 एवं अन्य विभागों को भी लक्ष्य प्रदान किए गए। यह निर्देशित किया किया कि उक्त कार्यवाही सभी विभाग व्यक्तिगत प्रयास करके संपन्न कराएं। बैठक में आरोग्य सेतु ऐप के नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला अग्रणी प्रबंधक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किए जाने की प्रगति के संबंध में जनपद के विभिन्न अधिकारियों की बैठक विकास भवन के सभा कक्ष में की गई।
बैठक मेें बताया गया वर्तमान में जनपद
अब पाइए अपने शहर ( Unnao News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज