scriptभारत माता की जय के नारों के बीच हुआ शहीद का अंतिम संस्कार | Bharat mata ki Jai - Funeral of Dantewada martyr on the Ganga coast | Patrika News

भारत माता की जय के नारों के बीच हुआ शहीद का अंतिम संस्कार

locationउन्नावPublished: Mar 20, 2019 02:45:57 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

गम के माहौल में हुआ सीआरपीएफ के जवान का अंतिम संस्कार, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी व सीआरपीएफ के आई जी सुभाष चंद्र व कमांडर ने दी बहादुर जवान को श्रद्धांजलि

भारत माता की जय

भारत माता की जय के नारों के बीच हुआ शहीद का अंतिम संस्कार

उन्नाव. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में शहीद सीआरपीएफ जवान शशिकांत तिवारी का अंतिम संस्कार धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार मां गंगा के तट पर किया गया। इस मौके पर मौजूद हजारों की संख्या में लोगों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान कर दिया। शशिकांत तिवारी अमर रहे अमर रहे के नारे भी लग रहे थे। अपने बहादुर जवान को अंतिम विदाई देने के लिए सीआरपीएफ के आईजी सुभाष चंद्र व कमांडर जसवीर सिंह संधू भी मौजूद थे। अंतिम यात्रा पर निकलने के पहले शहीद को गार्ड आफ आनर दिया गया व मौके पर मौजूद लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि थी। पत्नी अनीता तिवारी, पुत्र देवांश व पुत्री रिषिका केे पुष्पांजलि के वक्त मौके पर खड़े लोगों की आंखें नम हो गई।

शुक्लागंज के मां गंगा के तट पर आंनद घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारयण दीक्षित, प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री, सांसद डाक्टर हरि साक्षी महाराज, सदर विधायक पंकज गुप्ता , मोहान विधायक बृजेश रावत, सफीपुर विधायक बम्बालाल दिवाकर, सपा प्रवक्ता एम एल सी सुनील साजन, एमएलसी राज बहादुर सिंह चंदेल, IG CRPF सुभाष चंद्र- कमांडर CRPF जसवीर सिंह संधू- जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक माधव प्रसाद वर्मा, सीडीओ प्रेम रंजन सिंह , ए डी एम राकेश कुमार सिंह, ए एस पी विनोद पांडेय , सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, सीओ सिटी उमेश त्यागी के साथ अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद थे। हिंदू जागरण मंच के विमल द्विवेदी जिला अध्यक्ष अजय त्रिवेदी, अजेंन्द्र अवस्थी, विमल द्विवेदी, दिलीप लश्करी, पंकज त्रिपाठी, सहित अन्य लोग मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो