scriptबंद पड़ी कोठरी में हो रहा था यह काम, पुलिस छापेमारी के बाद हुआ बड़ा खुलासा | big disclosure of police, Illegal work by two brothers | Patrika News

बंद पड़ी कोठरी में हो रहा था यह काम, पुलिस छापेमारी के बाद हुआ बड़ा खुलासा

locationउन्नावPublished: Jan 22, 2022 08:54:42 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापामारी की तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गई। पुलिस को अंदर जो कुछ मिला उससे बड़े मामले का खुलासा हुआ। विधानसभा चुनाव के पहले पुलिस को मिली इस सफलता पर अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। जांच के बाद अन्य कई जानकारी भी सामने आएगी।

बंद पड़ी कोठरी में हो रहा था यह काम, पुलिस छापेमारी के बाद हुआ बड़ा खुलासा

बंद पड़ी कोठरी में हो रहा था यह काम, पुलिस छापेमारी के बाद हुआ बड़ा खुलासा

उन्नाव पुलिस को समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस दौरान बड़ी संख्या में अवैध असलहा बरामद किया गया है। इसके साथ ही जिंदा और खोखा भी बरामद हुआ है। मौके से तमंचा बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने कहा कि एक अभियुक्त को पकड़ा गया है। उसके भाई को भी गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस बात की भी जांच की जाएगी कि अभियुक्तों को कारतूस कहां से मिलते थे। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस के द्वारा पकड़े गए अवैध असला फैक्ट्री बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आसीवन थाना अंतर्गत रसूलाबाद चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रवीण कुंजर आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम पमेधिया में जगदंबा के खाली पड़ी कोठरी में दो व्यक्ति नाजायज असलहा बना रहे हैं। जगदंबा अपने परिवार के साथ काफी दिनों पहले खाने कमाने के लिए बाहर चला गया था। मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक प्रवीण कुंज उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव अपने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचकर छापा मारने की कार्रवाई की।

छुपते छुपाते कोठरी की घेराबंदी की

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छुपते छुपाते कुर्सी के पास पहुंचे तो अंदर से हथोड़ा आदि चलने की आवाज आ रही थी। शंका के आधार पर कोटरी को चारों तरफ से घेर लिया गया। इतने में एक व्यक्ति अंदर से नकल कर भाग निकला। जबकि दूसरे को उन्होंने गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पूछताछ करने पर पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम मुकेश यादव पुत्र राम शंकर यादव निवासी उमरना, मजरा मथुरा खेड़ा थाना महाराजपुर जनपद कानपुर नगर बताया। जबकि भागने वाले व्यक्ति का नाम उमेश यादव बताया जो उसका सगा भाई है।

कोटरी की तलाशी में मिले अवैध शस्त्र

कोटरी की तलाशी के दौरान शस्त्र बनाने के उपकरण और पूर्णता बने हुए तथा खराब हालत में बनने के लिए रखे शस्त्र बरामद हुए। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि बरामदगी के आधार पर आसीवन थाना में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें राम मुकेश यादव, उमेश यादव पुत्रगण राम शंकर यादव निवासीगण ग्राम उमरना मजरा मथुराखेड़ा थाना महराजपुर कानपुर नगर को नामजद किया गया है। मुकेश यादव के खिलाफ कानपुर के महाराजपुर में भी मुकदमा दर्ज है।

यह भी पढ़ें

कैप्टन को नम आंखों से दी गई विदाई, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, लगे वंदे मातरम के नारे

इन असलहा की हुई बरामदगी–

सात अदद तमंचा 12 बोर (चालू हालत में), एक अदद बन्दूक 12 बोर (चालू हालत में), एक तमंचा 315 बोर (चालू हालत में), तीन तमंचा 12 बोर ( खराब हालत में), एक अदद तमंचा 315 बोर डबल नाल खराब हालत में, 2 अदद खोखा कारतूस 12 बोर, 7 अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर, 4 खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर, नाजायज असलहा बनाने के उपकरण, कोयला जलाने की मशीन लोहे की, लकड़ी का कोयला, लोहे मे छेद करने वाली ड्रिल मशीन, एक आरी लोहा मय ब्लेड, एक छेनी, 5 सुम्मी, हथौड़ा, एक नेहाई लोहा, एक समसी, 4 अदद रेती , एक खुरपी व तमंचे की नाले 8 अदद दो नाल बाड़ी सहित, लोहे के हैमर दो, बाड़ी जोड़ने का लोहे का खटका, ट्रैगर गार्ड, 4 अदद अधबने तमंचे, हैमर रोकने की पत्ती एक अदद लोहे, एक अदद लोहे की बाड़ी चाप, 4 अदद लोहे के बर्मा, लोहे की स्प्रिंग 46 अदद, एक पालीथीन मे लोहे की रिपटे, दो लोहे की पत्ती सुरखदार, तीन अदद लोहे की पत्तीनुमा सीट, एक प्लास्टिक की बोतल कटा बरामद हुआ।

गिरफ्तार करने वाली टीम

गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अनुराग सिंह, उप निरीक्षक प्रवीण पुंज, उप निरीक्षक वीरेंद्र सरोज, उपनिरीक्षक कमल दुबे, उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल अनिल अवस्थी सहित लगभग डेढ़ दर्जन पुलिसकर्मी शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो