जिला अधिकारी के तमाम दिशा निर्देशों के बाद भी तमाम सरकारी कार्यालय अनियमितताओं की गिरफ्त में है। सरकारी कर्मचारियों के ना तो आने का समय है और ना ही जाने का। जिससे एक तरफ जहां शासन की मंशा के अनुरूप आम लोगों को मदद नहीं मिल रही है। वहीं सरकारी खजाने का दुरुपयोग भी किया जा रहा है। तमाम शिकायतों के बाद जिला अधिकारी रवि कुमार एनजी ने मुख्यालय से लगभग 2 किलोमीटर दूर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया। जिसमें घोर अनियमितता में पाई गई। बच्चे कैंपस में जगह जगह घूमते नजर आए। बातचीत के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने उन्हें बताया कि डायट प्रवक्ता विद्यालय में प्रशिक्षण देने नहीं आते है। कई कई दिन हो जाते हैं पर वक्ता प्रशिक्षण संस्थान आते ही नहीं है।
कई कई दिनों तक नहीं आते थे डायट प्रवक्ता
प्रशिक्षु छात्रों से मिली जानकारी के आधार पर जिलाधिकारी ने अटेंडेंस रजिस्टर का निरीक्षण कर अपसेंट प्रवक्ताओं की एक दिन की तनख्वाह रोकने के निर्देश दिए। जिला अधिकारी ने हफ्ते में दूसरी बार फिर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण कर डायट प्राचार्य को दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने डाइट कंपस में फैली अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए संबंधित विभाग को भी दिशानिर्देश जारी किए। जिसमें बाउंड्री वॉल, जलभराव आदि शामिल है।