scriptजिलाधिकारी ने दिए निर्देश, बायोमेट्रिक अटेंडेंस के बिना नहीं होगा वेतन निर्गत | Biometric Attendance Will Not Pay Without Attendance | Patrika News
उन्नाव

जिलाधिकारी ने दिए निर्देश, बायोमेट्रिक अटेंडेंस के बिना नहीं होगा वेतन निर्गत

जिलाधिकारी ने दिए निर्देश, बायोमेट्रिक अटेंडेंस के बिना नहीं होगा वेतन निर्गत

उन्नावDec 14, 2017 / 05:51 pm

Ruchi Sharma

unnao

unnao

उन्नाव. जिला अधिकारी के निरीक्षण से एक और विभाग की पोल पट्टी खुल कर सामने आयी थी। प्रवक्ताओं की मनमानी को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने तमाम दिशानिर्देश जारी किए हैं। ताजा घटनाक्रम में उन्होंने कहा कि बायोमेट्रिक अटेंडेंस के बिना जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कार्यरत प्रवक्ताओं के साथ बाबू और चपरासी का वेतन बायोमेट्रिक अटेंडेंस के बिना नहीं मिलेगी। जिलाधिकारी मेडिकल सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया था। जिसमें काफी अनियमितताएं मिली थी। जिसके बाद उन्होंने तमाम दिशानिर्देश जारी किए थे।
निरीक्षण के दौरान डाइट कैंपस में जगह-जगह गंदे पानी से गड्ढे भरे थे और बाउंड्री वॉल भी टूटी थी। गौरतलब है स्थानीय डाइट कैंपस में स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान वोट डालने आए मतदाताओं को भी जलभराव के बीच से गुजरना पड़ा था जिस पर तमाम मतदाताओं ने रोष व्यक्त किया था। जिला अधिकारी के निरीक्षण के बाद डाइट कैंपस का माहौल काफी बदल गया है छात्र-छात्राओं का कहना है कि अब समय से सभी क्लासेस लग रही हैं और प्रवक्ता भी समय से आते हैं।
जिला अधिकारी के सख्ती के बाद भी नहीं सुधर रहे विभाग


जिला अधिकारी के तमाम दिशा निर्देशों के बाद भी तमाम सरकारी कार्यालय अनियमितताओं की गिरफ्त में है। सरकारी कर्मचारियों के ना तो आने का समय है और ना ही जाने का। जिससे एक तरफ जहां शासन की मंशा के अनुरूप आम लोगों को मदद नहीं मिल रही है। वहीं सरकारी खजाने का दुरुपयोग भी किया जा रहा है। तमाम शिकायतों के बाद जिला अधिकारी रवि कुमार एनजी ने मुख्यालय से लगभग 2 किलोमीटर दूर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया। जिसमें घोर अनियमितता में पाई गई। बच्चे कैंपस में जगह जगह घूमते नजर आए। बातचीत के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने उन्हें बताया कि डायट प्रवक्ता विद्यालय में प्रशिक्षण देने नहीं आते है। कई कई दिन हो जाते हैं पर वक्ता प्रशिक्षण संस्थान आते ही नहीं है।

कई कई दिनों तक नहीं आते थे डायट प्रवक्ता


प्रशिक्षु छात्रों से मिली जानकारी के आधार पर जिलाधिकारी ने अटेंडेंस रजिस्टर का निरीक्षण कर अपसेंट प्रवक्ताओं की एक दिन की तनख्वाह रोकने के निर्देश दिए। जिला अधिकारी ने हफ्ते में दूसरी बार फिर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण कर डायट प्राचार्य को दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने डाइट कंपस में फैली अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए संबंधित विभाग को भी दिशानिर्देश जारी किए। जिसमें बाउंड्री वॉल, जलभराव आदि शामिल है।
इसके साथ ही जिला अधिकारी डायट प्राचार्य को कहा कि भविष्य में बायोमेट्रिक अटेंडेंस के बिना किसी कभी वेतन निर्गत नहीं होगा। फिर चाहे वह चपरासी हो या फिर प्रवक्ता। गौरतलब है 2012 से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने की अनिवार्यता की गई थी। परंतु हीलाहवाली के कारण दिशा-निर्देश कागजी बनकर रह गए। बायोमेट्रिक अटेंडेंस से आने और जाने का समय निश्चित होता है। जिससे डायट कर्मचारी बचने का प्रयास करते हैं। गौरतलब है कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में महिला व पुरूष बीटीसी 2015 की प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।

Hindi News / Unnao / जिलाधिकारी ने दिए निर्देश, बायोमेट्रिक अटेंडेंस के बिना नहीं होगा वेतन निर्गत

ट्रेंडिंग वीडियो