scriptसाक्षी महाराज ने बताई अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तारीख, सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई को लेकर कही यह बात | BJP MP Sakshi Maharaj over Ayodhya Ram mandir Nirman | Patrika News

साक्षी महाराज ने बताई अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तारीख, सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई को लेकर कही यह बात

locationउन्नावPublished: Sep 11, 2019 01:29:24 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं साक्षी महाराज- कहा, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की तरह ही राम मंदिर निर्माण का श्रेय लेगी मोदी सरकार

BJP MP Sakshi Maharaj

राम मंदिर निर्माण को लेकर उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा- मोदी है तो मुमकिन है

उन्नाव. राम मंदिर को लेकर उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इसी वर्ष मंदिर निर्माण का दावा करते हुए कहा कि इसे कोई रोक नहीं सकता है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में बीजेपी सांसद ने कहा कि 2019 में अयोध्या में भव्य व दिव्य राम मंदिर का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि देश के अधिकतर मुसलमान खुद चाहते हैं कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने। शिया समुदाय का भी कहना है कि सारी जमीन राम मंदिर के लिए दे दी जाये। साक्षी महाराज ने कहा कि अभी राम मंदिर का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट में जो भी तथ्य रखे जा रहे हैं, वह मंदिर के पक्ष में हैं। इसलिए हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला राम मंदिर के पक्ष में ही जाएगा।
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि मोदी सरकार ने दूसरे कार्यकाल के 100 दिनों बहुत बड़े काम किये हैं। इस दौरान सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाकर बहुत बड़ा फैसला लिया। अब इसी तरह से सरकार राम मंदिर बनने का श्रेय भी मोदी सरकार को ही मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो