उन्नावPublished: Sep 20, 2023 03:55:26 pm
Narendra Awasthi
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष को भाजपा विधायक से पत्र लिखवा कर बीएसए को देना महंगा पड़ गया। बीएसए ने तीन खंड शिक्षाधिकारियों की एक जांच टीम बनाई है। जानें पूरा मामला-
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शिक्षकों की समस्याओं के समाधान को लेकर विधायक से पत्र लिखवाना शिक्षक को भारी पड़ गया। जब बीएसए ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष पर जांच बैठा दी है। तीन ब्लाक के एसडीआई मामले की जांच करेंगे। महासंघ के जिलाध्यक्ष भरत चित्रांशी ने बताया कि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उन्होंने बीएसए को पत्र दिया था। जिस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इस संबंध में सदर विधायक से बातचीत हुई तो उन्होंने बीएसए के नाम पत्र लिख दिया। बीएसए ने जवाब मंगा। उनके जवाब से बीएसए संतुष्ट नहीं हुई और जांच बैठा दी गई।