scriptस्वर्ण पदक विजेता आनन्द शर्मा का हिन्दू जागरण मंच ने किया भव्य स्वागत | celebration on the first arrival of gold medalist Anand Sharma | Patrika News

स्वर्ण पदक विजेता आनन्द शर्मा का हिन्दू जागरण मंच ने किया भव्य स्वागत

locationउन्नावPublished: Sep 21, 2018 09:49:14 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

आनंद शर्मा के स्वर्ण पदक से उन्नाव में जश्न का माहौल
 
 
 

आनंद शर्मा के स्वर्ण पदक से उन्नाव में जश्न का माहौल

स्वर्ण पदक विजेता आनन्द शर्मा का हिन्दू जागरण मंच ने किया भव्य स्वागत

उन्नाव. मलेशिया के पिनांग शहर में चल रही एशिया – पैसिफिक मास्टर गेम प्रतियोगिता में 5000 मीटर वाक प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त कर स्वंर्ण पदक जीत कर अपने ग्रह जनपद उन्नाव आने पर आनन्द शर्मा का हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी की अगवाई में सैकड़ों युवाओं ने भव्य स्वागत किया। हिंदू युवा वाहिनी के के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी आनंद शर्मा का जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता शामिल थे।

जश्न का माहौल कई दिनों तक चलेगा

इस मौके पर प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी ने कहा कि आनन्द शर्मा ने एशिया पैसिफिक मास्टर गेम प्रतियोगिता के 5000 मीटर वाक प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त कर स्वंर्ण पदक जीत कर पूरे देश का नाम रोशन किया है। ऐसे में आनंद शर्मा के उन्नाव पहुंचने की खबर लगते ही मंच व उत्साही युवाओं ने स्वागत की तैयारियां की और सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल व कार से बनी पुल पर पहुंच गए जहां उन्होंने आनंद शर्मा का फूल माला पहनाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। विमल द्विवेदी ने कहा कि आनन्द ने स्वर्ण पदक जीत कर उन्नाव जनपद का ही नहीं बल्कि पूरे देश का मान बढाया है। स्वागत करने वालो में नगर महामंत्री धर्मेंद्र शुक्ला, युवा प्रभारी मनीष अवस्थी, नगर युवा प्रभारी नितेश तिवारी, शुभम कनौजिया, कृष्णगोपाल बाजपेई, शशांक यादव, विकास जैशवाल, मनोज पाण्डेय, शुभम, मनोज कुमार रावत, शिवसहाय, शिवांशु द्विवेदी, शुभम यादव, सानू मिश्रा, अलोक यादव, आशू सिंह, दिनेश कुमार, शिखर बाजपेई, मोनू चौरसिया, शिवम द्विवेदी, नवनीत पांडे, अखिल मिश्रा, नवीन सैनी, अनिकेत सहित सैकड़ो मंच के कार्यकर्ता शामिल थे।

स्वर्ण पदक विजेता एथलेटिक्स आनंद शर्मा का अब तक का सफरनामा

इसी ग्राउंड से मेरे पूरी तरह मेरे मन में खेल की जिज्ञासा जागी और 15 अगस्त 1999 ई०क्रॉस कन्ट्री रेस में प्रथम स्थान आने पर उन्नाव एस०पी०ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया था। श्री शर्मा ने कहा कि मैंने सन1997 ई०से खेलना शुरू किया था। सन 1999 में उन्नाव स्टेडियम में क्रॉस कन्ट्री रेस में विजयी रहे एवं उन्नाव एस०पी०द्वारा सम्मानित किया गया था। 2001 से 2008 तक म०प्र०में स्टेट चैम्पियन एवं रेसर चैम्पियन थे। 2002 में स्कूल्स नेशनल गेम्स बंगलोर में सिल्वर मेडल जीता, सन 2003 में इन्टर्स जोन नेशनल गेम्स मेरठ मेडल जीता, सन 2003 में तंत्याटोपे में 20 कि०मी० पैदल चाल में प्रथम स्थान आने पर म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल गौर ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया था।2001 से 2006 तक वेस्ट जोन में गोल्ड मेडल एवं म०प्र० रिकॉर्ड रहा है वाकिंग रेस में, 2005 स्कूल्स नेशनल गेम्स पुणे में सिल्वर मेडल, 2006 में आल इंडिया यूनिवर्सिटी त्रवनेली(तमिलनाडु)में विजेता रहे। सन 2007 में सीनियर नेशनल फेडरेशन कप 5वाँ स्थान पाया। 2009, 2010, 2011, 2012 में आल इंडिया पुलिस 5 वां स्थान रहा। 2009 से 2014 तक उ. प्र. पुलिस खिलाड़ी रहे। 2011/ 2012 में उ०प्र०पुलिस में 20 कि०मी०वॉकिंग रेस में रिकॉर्ड रहा। जो अब तक कीर्तमान स्थापित है। 2009 से 2014 तक उ०प्र०पुलिस का प्रतिनिधित्व किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो