जिलाधिकारी ने बताया मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में मिलती है यह मदद
- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 17 जुड़े हुए एक दूजे के लिए

उन्नाव. जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत ₹51000 की धनराशि प्रति जोड़े पर सरकार द्वारा खर्च किया जाता है। जिसमेंं ₹35 हजार कन्या के खाते में, ₹10 हजार की वैवाहिक सामग्री और ₹6 हजार वैवाहिक समारोह में खर्च किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद के कई विकास खण्ड़ों में लक्ष्य के अनुरूप आज वैवाहिक कार्यक्रम बहुत अच्छे वातावरण में सम्पन्न कराया गया है। ताकि जनपद के हर कोने का गरीब इस योजना से लाभान्वित हो सके। आज के वैवाहिक कार्यक्रम में कुल 17 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। जिसमे 6 जोड़े ब्लॉक नवाबगंज, 6 जोड़े सिकंदरपुर सरोसी एवं 5 जोड़े ब्लॉक बिछिया से सम्मिलित हुए।
जिला पंचायत अध्यक्ष संगीता सिंह सेंगर ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से गरीब एवं बेसहारा लोगों के पुत्र एवं पुत्रियों को शादी अनुदान का लाभ देकर समाज में एक पूण्य का कार्य किया है। पात्र लोगों को अधिक से अधिक लाभ पहॅुचाने की बात कही। सदर विधायक पंकज गुप्ता ने भी जोड़ो को सामूहिक रूप से आर्शीवाद देते हुये कहा कि दाम्यपत्य जीवन को खुशहाल बनाये रखने के साथ ही विकास की धारा में बराबर का सहयोग बनाकर परिवार का नाम रोशन करें।
अब पाइए अपने शहर ( Unnao News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज