scriptचाइल्डलाइन और पुलिस की सक्रियता से बालिका वधू बनने से बची नाबालिग किशोरी | Childline and police team stop child marriage | Patrika News

चाइल्डलाइन और पुलिस की सक्रियता से बालिका वधू बनने से बची नाबालिग किशोरी

locationउन्नावPublished: May 08, 2021 09:20:03 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

It1098 पर सूचना मिली थी की बीघापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी की शादी हो रही है

चाइल्डलाइन और पुलिस की सक्रियता से बालिका वधू बनने से बची नाबालिग किशोरी

चाइल्डलाइन और पुलिस की सक्रियता से बालिका वधू बनने से बची नाबालिग किशोरी

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

उन्नाव. बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि 1098 पर फोन द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना बीघापुर में एक नाबालिग बच्ची का विवाह हो गया है। इतनी जानकारी देने के बाद उसने फोन कट कर दिया।चाइल्ड लाइन ने जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल संरक्षण अधिकारी को सूचना दी। बाल संरक्षण अधिकारी के आदेशों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए चाइल्ड लाइन समन्वयक टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ बाल विवाह को रुकवाया और किशोरी को बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत किया।

बाल संरक्षण अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि चाइल्डलाइन समन्वयक दिवाकर ओझा, दिव्या अवस्थी, शालिनी मिश्रा, सिद्धार्थ त्रिपाठी व महिला कल्याण विभाग के सामाजिक कार्यकर्ता हरिवेंद्र सिंह स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने परिवार के सदस्यों से बातचीत करते हुए किशोरी का शैक्षिक प्रमाण पत्र मांगा शैक्षिक प्रमाण पत्र के अनुसार किशोरी की उम्र 15 साल निकल रही थी कक्षा 8 की मार्कशीट में उसकी डेट ऑफ बर्थ 2006 थी।

 

बाल कल्याण समिति ने पुलिस के सहयोग से किशोरी को बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत किया। समिति के अध्यक्ष के आदेश पर किशोरी का कोरोनावायरस टेस्ट कराया गया जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई देर शाम समिति के अध्यक्ष ने किशोरी को माता-पिता को देते हुए निर्देशित किया कि भविष्य में यह गलती नहीं होनी चाहिए। किशोरी के बालिग होने तक उसकी शादी नहीं होनी चाहिए अगली तारीख में उपस्थित होने के निर्देश दिए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो