scriptअयोध्या में बहुप्रतीक्षित राममंदिर का निर्माण – जनपद में भी खुशी की लहर | Construction of the much awaited Ram temple in Ayodhya - a wave of happiness | Patrika News

अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राममंदिर का निर्माण – जनपद में भी खुशी की लहर

locationउन्नावPublished: Aug 04, 2020 08:30:50 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

– 5100 मिट्टी के दीयों का मुफ्त वितरण

अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राममंदिर का निर्माण -   जनपद में भी खुशी की लहर

अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राममंदिर का निर्माण – जनपद में भी खुशी की लहर

उन्नाव. संसार मे कहीं भी हिंदू धर्म को मानने वाला व्यक्ति रहता होगा। उसके लिए प्रसन्नता एवं गर्व का दिन हैं। जिसे हमारी पीढ़ी को 492 वर्षों और लंबे संघर्ष के बाद देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हैं। हिंदू जागरण मंच प्रांतीय मंत्री एवं प्रभारी विमल द्विवेदी ने उक्त विचार व्यक्त किया। इस मौके पर मंच की तरफ से 5100 मिट्टी के दीयों का मुफ्त वितरण किया गया। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में बहुप्रतीक्षित राममंदिर का निर्माण अयोध्या में शुरू होगा। वहीं जनपद में भी हिंदू जागरण मंच अपनी तैयारियों में जुटा हैं।

दीप जलाकर अपनी प्रसन्नता प्रकट करें

विमल द्विवेदी अपने मंच के साथियों के साथ आज गांधी नगर तिराहे उन्नाव पर 5100 मिट्टी के दीयों का मुफ्त वितरण किया व हिन्दू जनमानस से घरों पर शाम के समय दीपमाला जलाकर मंदिर बनने का स्वागत करने की अपील की। उन्होने जनपद वासियों से अपील की कि कोई हिन्दू किसी भी राजनीतिक पार्टी से भी क्यों न जुड़ा हो दीप जलाकर अपनी प्रसन्नता अवश्य प्रकट करें। क्योंकि हम सौभाग्यशाली हैं जो मंदिर बनते हुए देख रहे जिसके लिए लाखों हिंदुओ ने अपने प्राणों का बलिदान दिया हैं। इस अवसर पर मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर, नगर महामंत्री धर्मेन्द्र शुक्ला, युवा प्रभारी मनीष अवस्थी, उपाध्यक्ष शिव सेवक त्रिपाठी, उपाध्यक्ष शिवम आजाद, नगर उपाध्यक्ष अंशू शुक्ला, सोनू शुक्ला अकरमपुर प्रभारी पप्पी शुक्ला राम भक्त मौजूद थे।

 

ट्रेंडिंग वीडियो