scriptकोरोनावायरस संक्रमण – आज हुई 7 की मौत 300 से ऊपर आए संक्रमित | Coronavirus - 7 killed today, more than 300 infected | Patrika News

कोरोनावायरस संक्रमण – आज हुई 7 की मौत 300 से ऊपर आए संक्रमित

locationउन्नावPublished: Apr 18, 2021 09:24:06 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

सबसे अधिक शहर सिकंदरपुर कर्ण और शुक्लागंज में आए, सक्रिय व मृतकों की कुल संख्या भी खतरनाक स्थिति में
 

कोरोनावायरस संक्रमण - आज हुई 7 की मौत 300 से ऊपर आए संक्रमित

Patrika

उन्नाव. जनपद में लगातार दूसरे दिन कोरोनावायरस से संक्रमित 300 से ऊपर मिले हैं । जबकि मौत की संख्या भी भयभीत करने वाली है। आज जनपद में 7 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है। सबसे अधिक लगातार दूसरे दिन शहर क्षेत्र में कोविड-19 पॉजिटिव के आए हैं। उसके बाद शुक्लागंज और सिकंदरपुर कर्ण का है।

यह भी पढ़ें

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में आज 3274 सैंपल टेस्ट हुए हैं । जिसमें एंटीजन जांच 2417 rt-pcr जांच 852 जिला अस्पताल ट्रु नाट जांच 5 है। जिसमें 304 पॉजिटिव सामने आए हैं। इस प्रकार जनपद में कुल 1127 सक्रिय केस हैं। इनमेंं एंटीजन जांच में 75 आरटी पीसीआर जांच में 229 पॉजिटिव के साए हैं।

यह भी पढ़ें

कोई पत्नी ऐसा भी करती है जैसा इन्होंने किया, पुलिस को करना पड़ा हस्ताक्षेप

304 पॉजिटिव केस में सबसे अधिक शहर में 74, सिकंदरपुर कर्ण में 45 और शुक्लागंज में 42 केस आए हैं। इसके अतिरिक्त सुमेरपुर में 15, औरास में चार, नवाबगंज में 8 पुरवा मे 29, सिकंदरपुर सरोसी में 12, सफीपुर में 25, bighapur में दो, hasanganj में 11, मियागंज में तीन, बिछिया में पांच, गंज मुरादाबाद में 8, फतेहपुर 84 में चार शामिल हैं। 2011 सैंपल कि जांच रिपोर्ट का इंतजार है आज कुल 7 की मौत हुई है इस प्रकार मरने वालों की संख्या 105 हो गई है। इसके अतिरिक्त 60 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो