उन्नाव

कोविड-19 लोड डाउन के 2 माह पूरे हिंदू जागरण मंच कोरोना वारियर्स की भूमिका में दिखें

– दो माह से अनवरत हजारों जरूरतमंद परिवारों को पहुंचा रहे है निःशुल्क भोजन व राहत सामग्री

उन्नावMay 23, 2020 / 10:40 pm

Narendra Awasthi

कोविड-19 लोड डाउन के 2 माह पूरे हिंदू जागरण मंच कोरोना वारियर्स की भूमिका में दिखें

उन्नाव. कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवक देश के अलग अलग हिस्सों में जरूरत मंद लोगो तक राहत पहुचाने में जुटे हुये है। गरीब जरुरतमंद की सहायता के लिये में हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी ने नर सेवा-नारायण सेवा भोजनालय के माध्यम से लोगों की सेवा कर रहे हैं। जो लाक डाउन के पहले दिन से ही शुरू कर दिया गया था। इस दौरान वह भोजन से लेकर मास्क, दवाई, साबुन, राशन, हरी सब्जियां के साथ अन्य राहत सामग्री हजारो जरूरतमंद लोगो में अनवरत वितरित कर रहे है।

 

मंच व स्वयं सेवक संघ बांट रही सामग्री

श्री द्विवेदी ने बताया जनपद के अलग अलग गाँवो व बस्तियों में मंच व संघ के स्वयं सेवक राहत सामग्री वितरित कर रहे हैं। इसके साथ ही स्वच्छ जीवन शैली बनाये रखने के लिये प्रेरित कर रहे है। इसके आलावा कैसे लोग कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने से बचे इसके तौर तरीके पर भी लोगो को जागरूक कर रहे है। उन्होंने बताया कि आज से सेवा कार्य के दो माह पूर्ण हो चुके है और आज भी लाक डाउन के 60वें दिन भी 55 गरीब व जरुरत मंद परिवारों को राशन, सब्जियां व प्रवासी मजदूर सहित 1120 लोगो को भोजन व अन्य राहत सामग्री का वितरण किया गया। नवाबगंज, औरास, हसनगंज के कार्यकर्ताओ द्वारा भोजन, पानी का वितरण करवाया गया। इस दौरान मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर, नगर महामंत्री धर्मेन्द्र शुक्ला, मनीष अवस्थी, शिव सेवक त्रिपाठी, अखिल मिश्रा, शिवम् आजाद, राजेश शुक्ला, अंशू शुक्ला, सदस्य मयंक त्रिपाठी, सदस्य आशू चौरसिया, सदस्य शैलेन्द्र पाण्डेय शैलू, विक्रम द्विवेदी, दीपू द्विवेदी, जय शिव अवस्थी, शुभम कनौजिया, अमित शुक्ला, विकास जयसवाल, संरक्षक श्याम बिहारी तिवारी आदि राष्ट्र रक्षकों के माध्यम से अलग-अलग मोहल्लों में भोजन का निशुल्क वितरण कराया गया।

Home / Unnao / कोविड-19 लोड डाउन के 2 माह पूरे हिंदू जागरण मंच कोरोना वारियर्स की भूमिका में दिखें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.