scriptमहिला को लोन देने को लिए बैंक मैनेजर ने रख दी ऐसी शर्त, कहा- मेरे साथ करो यह काम, और फिर दोनों… | Cremation from the condition laid down by the Branch Manager to give l | Patrika News

महिला को लोन देने को लिए बैंक मैनेजर ने रख दी ऐसी शर्त, कहा- मेरे साथ करो यह काम, और फिर दोनों…

locationउन्नावPublished: Nov 20, 2018 05:52:47 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

 
विकास भवन में इंटरव्यू में पास होने के बाद फाइल पहुंची थी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा, मैनेजर ने अनैतिक संबंध बनाने का बनाया दबाव

विकास भवन में इंटरव्यू में पास होने के बाद फाइल पहुंची थी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा, मैनेजर ने अनैतिक संबंध बनाने का बनाया दबाव

महिला को लोन देने को लिए बैंक मैनेजर ने रख दी ऐसी शर्त, कहा- मेरे साथ करो यह काम, और फिर दोनों…

उन्नाव. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक को लोन देने के एवज में रिश्वत के साथ और भी बहुत कुछ चाहिए। उन्होंने महिला लाभार्थी से लोन के बदले गंदा काम करने को कहा। सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बैंक मैनेजर द्वारा लोन ना देने पर नाराज और आक्रोशित पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह करने की धमकी दे रही है और कहती है इसकी सारी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री व प्रशासन की होगी। इस संबंध में महिला ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भी दिया है। जिसमें उसने बताया है कि बैंक मैनेजर, बैंक के कैशियर व फील्ड ऑफिसर को छेड़छाड़ के मामले में फंसाने का दबाव बना रहे हैं। साथ ही अनैतिक संबंध की भी बात करते हैं। चार महीने बीतने के बाद भी अभी तक उनका लोन स्वीकृत नहीं किया गया है। जबकि विकास भवन से इंटरव्यू के बाद उनकी फाइल बैंक पहुंची थी।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया देवमई सगौली की घटना

मामला सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के देवमई सगोली शाखा की है। मौरावा थाना क्षेत्र के चंदन गंज बाजार निवासी मोनिका दीक्षित पत्नी आलोक दीक्षित ने बताया कि जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से उन्होंने रेडीमेड गारमेंट्स के लिए लोन का आवेदन किया था। जिसका इंटरव्यू विगत 10 जून 2018 को विकास भवन में हुआ था। इंटरव्यू में पास होने के बाद मेरी फाइल विगत 2 जुलाई 18 को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा देवमई सुगौली भेज दी गई। शाखा प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सतीश सोनी ने स्वयं दुकान का सर्वे किया था और जल्द से जल्द लोन देने की बात कही थी। इस बीच शाखा प्रबंधक सतीश सोनी ने लोन के लिए शर्त की बात कही। जिसके बाद उन्होंने अपने प्राइवेट चपरासी रमेश के माध्यम से कहलवाया कि लोन के लिए ₹20000 देने होंगे। साथ ही बैंक के कैसियर भगवानदीन पांडे और फील्ड ऑफिसर देवेश के ऊपर छेड़छाड़ के मुकदमे दर्ज कराने की शर्त रखी। शाखा प्रबंधक ने लोन के लिए अनैतिक संबंध बनाने का भी दबाव बनाना शुरू किया।

पीड़िता ने बताया शाखा प्रबंधक की अनैतिक मांगों से मानसिक पीड़ा हुई

पीड़िता ने बताया कि उन्होंने अपने जेवर बेचकर रेडीमेड कपड़ों का काम शुरू किया था। लेकिन शाखा प्रबंधक की अनैतिक मांगो से उन्हें मानसिक पीड़ा हुई। उन्होंने शाखा प्रबंधक की अनैतिक संबंधों की बातचीत का ऑडियो भी मौजूद होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विगत 29 अक्टूबर को लोन के संबंध में जानकारी प्राप्त करने गए तो शाखा प्रबंधक ने गंदी गालियां देकर उन्हें बैंक से बाहर निकाल दिया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के अनुसार शाखा प्रबंधक ने अपने साथ दो प्राइवेट चपरासी भी रखा है, जिसके माध्यम से वह अपनी दबंगई दिखाता है। उन्होंने कहा कि यदि मुझे न्याय नहीं मिला तो वह मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह करने के लिए विवश होंगी और जिसकी सारी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री व शासन – प्रशासन की होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो