मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है। सदर कोतवाली क्षेत्र के करोवन के पास स्थित क्रिकेट अकैडमी में प्रियांशु यादव (18) निवासी लखिया मऊ गुरसहायगंज कन्नौज भी प्रशिक्षण ले रहा था। पिता पुष्पेंद्र सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया है कि लगभग डेढ़ साल पहले उसके पुत्र प्रियांशु यादव प्रशिक्षण लेने के लिए एकेडमी में एडमिशन लिया था। जो क्रिकेट एकेडमी के हॉस्टल में ही रहकर प्रशिक्षण ले रहा था।
एलआईयू सिपाही पर लगाया आरोप
उन्होंने बताया कि क्रिकेट अकैडमी में एडमिशन के समय 4 लाख रुपए जमा कराए गए थे। इसमें कुछ सलीम और एलआईयू सिपाही अर्जुन सिंह के खाते में रुपए दिए गए थे। एलआईयू सिपाही अर्जुन सिंह का नाम सामने आने के बाद चर्चा और शुरू हो गई। पिता ने बताया कि प्रियांशु का मोबाइल भी स्विच ऑफ है। क्रिकेट एकेडमी में पूछताछ की तो जानकारी में बताया गया कि आर्यन वर्मा से प्रियांशु ₹5 लाख लेकर गया है। इसके साथ ही अभिषेक गोस्वामी इसे 53 हजार रुपये, रोहित यादव से ₹2 लाख ले कर गायब है।
मुकदमा दर्ज
पुष्पेंद्र की तहरीर पर कोतवाली में क्रिकेट एकेडमी के कोच साहिल, सलीम, अभिषेक गोस्वामी, रोहित यादव, आर्यन वर्मा, नवरत्न राजपूत के साथ एलआईयू सिपाही अर्जुन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस सर्विलांस के माध्यम से प्रियांशु की खोज में लगी है। एसपी दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि सर्विलांस टीम को भी प्रियांशु की खोज में लगाया गया है। कॉल डिटेल कंगाली जा रही है।