उन्नाव

डीआईडी ऑडिशन में जनपद के उभरते कलाकारों को मौका, प्रमोद गुप्ता ने दी जानकारी

डांसिंग, माॅडलिंग, सिंगिंग, एक्टिंग के टैलेन्ट दिखेंगे टीवी शो में, होगा आगामी 13 मई को…

उन्नावMay 11, 2018 / 02:21 pm

नितिन श्रीवास्तव

डीआईडी ऑडिशन में जनपद के उभरते कलाकारों को मौका, प्रमोद गुप्ता ने दी जानकारी

उन्नाव. उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित किये गये टीवी रियलिटी शो डीआइडी सीज़न-5 का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन सिविल लाइन स्थित डांस एकेडमी में आयोजित किया जाएगा। जिसमें डांसिंग, माॅडलिंग, सिंगिंग, एक्टिंग के प्रतिभागियों को टी.वी. शो में आने का मौका दिया जा रहा है। यह जानकारी पीएफसी फिल्म के डायरेक्टर प्रमोद गुप्ता ने दी। उन्होंने कहा कि आगामी 13 मई को होने वाले आयोजन में जनपद के प्रतिभागियों को मौका दिया जा रहा है। विजेताओं को पीएफसी फिल्म के बैनर तले बनने वाली फिल्मों में काम का मौका दिया जाएगा। इस मौके पर रियलिटी शो से जुड़े कई लोग मौजूद थे।
 

सीजन 4 का हो चुका है सफलतापूर्वक आयोजन

पीएफसी फिल्म के डायरेक्टर प्रमोद गुप्ता ने उन्नाव में सिविल लाइन स्थित सांई डांस एकेडमी में आयोजित बैठक कर बताया कि उत्तर प्रदेश में पहली भारत टीवी रियलिटी शो डीआईडी सीजन 4 का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है इस के सफल आयोजन के बाद टीवी रियलिटी शो डीआईडी सीजन 4 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें डांसिंग, माॅडलिंग, सिंगिंग, एक्टिंग के प्रतिभागियों को टी.वी. शो में आने का मौका दिया जा रहा है। प्रमोद गुप्ता ने बताया कि फिल्म और टीवी जगत के नामचीन कोरियोग्राफर सेमी फाइनल और ग्रांड फिनाले में प्रतिभाओं का हौसला बढ़ाएंगे। बॉलीवुड डांस गुरु जीतू सिंह, सेलिब्रिटी गायक सुबोध आर्या, फैशन डिजाइनर नेहा बाजपेयी, माडलिंग कोआर्डिनेटर कुलदीप आदि के मार्गदर्शन मे प्रतिभागी टीवी शो तक पहुंचेंगे।
 

विजेताओं को फिल्म एल्बम और अन्य क्षेत्रों में मिलेगा मौका

आयोजन समिति की सुमन गुप्ता ने कहा कि यूपी में लाइव शो तो बहुत होते हैं। लेकिन टीवी रियलिटी शो नहीं हो पाता है। पहली बार प्रदेश में पीएफसी फिल्म्स ने यह करके दिखाया है। इस टीवी शो के क्रिएटिव डायरेक्टर मनीष सिंह सेंगर और असीम ने बताया कि धमाल इण्डिया डांस रियालिटी शो के विजेताओं को हिन्दी फीचर फिल्म मंजर, एल्बम, सेलिब्रिटी लाइव शो आदि में काम करने का मौका दिया जाएगा। 13 मई को पश्चिम खेड़ा सिविल लाइन स्थित सांई डांस एकेडमी में आडिशन आयोजित किया गया है। जिसमें सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग, माॅडलिंग की किसी भी आयु की प्रतिभाएं भाग ले सकती हैं। बैठक में प्रमुख रुप से सांस्कृतिक समन्वयक सलमान खान , कोरियोग्राफर श्रेयांश समी वर्मा, समन्वयक तुषार मिश्रा, फिल्म कोआर्डिनेटर जिमी खान, एक्ज़ीक्यूटिव पंकज, पंकज यादव, दीपक साहू, सुमन गुप्ता, कोरियोग्राफर पूजा, गुरमीत कुश्वाहा, शाश्वत त्रिवेदी, अमित सविता, निधी गुप्ता, स्वाती गुप्ता, महेन्द्र, अमन कुमार, वैशणव कुमार, नम्रता कुशवाहा आदि ने अपना अमूल्य सुझाव देते हुए आडिशन में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाओं के शामिल होने की अपील की।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.