scriptविंग ऑफ फायर, विवेकानंद की आत्मकथा मेधावी व प्रदेश के टॉप टेन में शामिल छात्रों के हाथ | District Magistrate honored the meritorious students. | Patrika News
उन्नाव

विंग ऑफ फायर, विवेकानंद की आत्मकथा मेधावी व प्रदेश के टॉप टेन में शामिल छात्रों के हाथ

– जिलाधिकारी ने जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

उन्नावJun 30, 2020 / 10:07 pm

Narendra Awasthi

विंग ऑफ फायर, विवेकानंद की आत्मकथा मेधावी व प्रदेश के टॉप टेन में शामिल छात्रों के हाथ

विंग ऑफ फायर, विवेकानंद की आत्मकथा मेधावी व प्रदेश के टॉप टेन में शामिल छात्रों के हाथ

उन्नाव. परिषदीय परीक्षा 2020 के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के जनपद स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं, उनके माता-पिता व विद्यालय के प्रधानाचार्य को जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया। कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में विंग ऑफ फायर – डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, जीत आपकी – शिव खेडा़ एवं स्वामी विवेकानन्द की आत्म कथा की पुस्तके भेट कर सम्मानित किया गया।

 

मेधावी छात्र छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित

जिलाधिकारी ने इन मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभ आर्शिवाद देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की। गौरतलब है जनपद में रागिनि वर्मा (पतिराजा महिपाल इंटर कॉलेज घाटमपुर खुर्द) ने हाईस्कूल में 560 (93.3) अंक प्राप्त कर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि मुस्कान वर्मा (बेनहर पब्लिक इंटर कॉलेज) ने हाईस्कूल 553 (92.17) अंक प्राप्त कर जनपद में द्वितीय स्थान व आर्पित पटेल एसवीएम इंटर कॉलेज ने हाईस्कूल 552 (92) अंक प्राप्त कर जनपद में तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि इंटर में वैभव द्विवेदी ब्रिलियट एकेडमी इंटर कॉलेज ने 472 (94.4) अंक प्राप्त कर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार रिद्धिमा त्रिवेणी काशी इण्टर कालेज बिहार ने इण्टर मीडियट में 463 (92.6) अंक प्राप्त कर जनपद में द्वितीय व राज्य स्तर पर 10वां स्थान प्राप्त किया।

 

अनुष्का तिवारी ने 84% अंक प्राप्त कर नाम किया रोशन

इसी क्रम में बेनहर इंटर कॉलेज की अनुष्का तिवारी ने 84% अंक प्राप्त कर क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया है अपने विषय में उन्होंने बताया कि वह बड़े होकर पुलिस अधिकारी बन देश की सेवा करना चाहती हैं। मामा सौरभ द्विवेदी, मामी प्रिया तिवारी सहित अन्य शुभचिंतकों ने सभी टॉपर के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो